Advertisement

शिक्षक बोले, जिद छोड़ कर छात्र हित में शिक्षक संघ के साथ वार्ता करे सरकार

कटिहार :  इंटर व मैट्रिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए मध्य व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लगाने पर आश्चर्य प्रकट करते हुए शिक्षक संघ के नेताओं ने राज्य सरकार पर अड़ियल रवैया अपनाने का आरोप लगाया.
बीएन मंडल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव प्रोफ़ेसर बीके ओझा ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार की नीतियों की वजह से शैक्षणिक स्तर पर गुणवत्ता में ह्रास हो रहा है. उन्होंने कहा कि इससे आश्चर्य की बात और क्या हो सकती है

कि इंटर एवं मैट्रिक के उत्तर पुस्तिका े मूल्यांकन के लिए सरकार ने प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों को लगाया है. उन्होंने राज्य सरकार से जिद छोड़कर छात्र हित में शिक्षक संघ से वार्ता करने की मांग किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अड़ियल रवैया की वजह से लाखों छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में चला गया. उन्होंने कहा कि यदि सरकार यह सोचती है कि शिक्षकों में फूट डालकर वह कामयाब हो जायेगी, तो वह गलतफहमी में है. सभी शिक्षक अपनी जायज मांगों को लेकर एकजुट हैं.

UPTET news

Blogger templates