Advertisement

समान वेतन को चरणबद्ध आंदोलन के लिए शिक्षक तैयार

मधुबनी। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजू यादव, प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहा है कि समान काम के बदले समान वेतन अर्थात पूर्ण वेतनमान की प्राप्ति हेतु प्रदेश संघ द्वारा प्रस्तावित चरणबद्ध आंदोलन के पहले चरण में सभी प्रद्रेश मुख्यालयों पर आहूत धरना प्रदर्शन् की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में नियोजित शिक्षक अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए कार्यक्रम में पूर्ण भागीदारी देकर अपनी चटटानी एकता का प्रदर्शन करेंगे। जिला कोषाध्यक्ष मोहन कुमार मिश्र, जिला प्रवक्ता अंकलित कुमार झा तथा महिला प्रभारी गीता कुमारी ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से आग्रह किया कि 10 मार्च को प्रखंड मुख्यालयों पर धरना, 17 मार्च को जिला मुख्यालय पर धरना, 21 मार्च को जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस कार्यक्रम को सफल करें तथा 23 मार्च को विधानसभा के अनिश्चितकालीन घेराव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। शिक्षक नेताओ ने नियोजित शिक्षकों को विश्वास दिलाया कि प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार के कुशल नेतृत्व में हमें वेतनमान एवं सातवें वेतन आयोग का लाभ मिला है। इन्हीं के नेतृत्व में हम पूर्ण वेतनमान प्राप्त करेंगे।

UPTET news

Blogger templates