Random-Post

शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन दे सरकार – राजू सिंह

#27मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे शिक्षक , होगा अनिश्चितकालीन अनशन
#आर पार की लड़ाई ठान चूके शिक्षको ने कहा कि शिक्षा और शिक्षकों के साथ मजाक कर रही है सरकार!

समान काम के लिए समान वेतन एवं समान सेवा शर्त, अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी ग्रेड पे का लाभ, राज्यकर्मी के रूप में सहायक शिक्षक का दर्जा , उनके एकमुश्त प्रशिक्षण की व्यवस्था दुरुस्त करने, रिक्त पदों पर बहाली की मांग पर सूबे के टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (महासंघ गोप गुट) ने आन्दोलन तेज कर दिया है ! इसी क्रम में आज स्थानीय जेके हायस्कूल से सैकड़ों की तादाद में शिक्षक शिक्षिकाएं जुलूस की शक्ल में मशाल जुलूस निकालते हुए समाहरणालय के पास पहुंचे ! समान काम के लिए समान वेतन देना होगा , सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का पालन करो , भेदभाव बंद करो, दोहरी शिक्षा नीति नही चलेगी,शिक्षकों के साथ दोयम व्यवहार बंद करो, समान सेवाशर्त की गारंटी करो,अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी ग्रेड पे देना होगा , एकमुश्त प्रशिक्षण की व्यवस्था करनी होगी आदि नारों से शिक्षकों ने शहर को गुंजायमान कर दिया ! समाहरणालय के पास शिक्षकों ने एक प्रतिरोध सभा आयोजित की ! प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा की न्याय के साथ विकास की बात करनेवाली नीतीश सरकार पूरी बेशर्मी के साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का गला घोंट रही है ! माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने समान काम के लिए समान वेतन पर अपना स्पष्ट फैसला दिया है की समान काम के लिए असमान वेतन देना कर्मियों का शोषण है और इस भेदभाव को अविलम्ब बंद करना चाहिए ! बाबजूद इसके बिहार सरकार बगैर सेवा शर्त के न्यूनतम से भी कम मजदूरी पर शिक्षकों से काम करवा रही है ! अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे से वंचित कर रही है और शिक्षा के अधिकार कानून के मानदंडों के वाबजूद शिक्षकों के एकमुश्त प्रशिक्षण की कोई ठोस व्यवस्था अबतक सरकार नही कर पाई है ! शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के हवा हवाई नारे दिए जा रहे है जबकि पूरा विभाग आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है ! लोक लुभावन योजनाओं के मकडजाल में स्कूली शिक्षा दम तोडती नजर आ रही है ! टीइटी शिक्षक शैक्षणिक गुणवत्ता के सवाल पर लगातार प्रयासरत है और स्कूली शिक्षा के बेहतरी के लिए समान स्कूल प्रणाली की लड़ाई भी लड़ रही है ! समान काम के लिए समान वेतन एवं समान सेवा शर्त, राज्यकर्मी के रूप में सहायक शिक्षक का दर्जा , अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी ग्रेड पे का लाभ, उनके एकमुश्त प्रशिक्षण की व्यवस्था दुरुस्त करने, रिक्त पदों पर बहाली की मांग पर सूबे के टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ आगामी 27 मार्च को बिहार विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने जा रही है ! बिहार विधानसभा के समक्ष घेराव कार्यक्रम में बेगूसराय से हजारों शिक्षक शामिल होंगे ! इसकों लेकर प्रखंडों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाये जा रहे हैं ! मौके पर संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल विकास , संयोजक मिलन कुमार मिश्रा, जिला महासचिव मनोहर राय, जिला कार्यालय सचिव रत्नेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष संजीत कुमार जिला सचिव चंद्रभूषण भारद्वाज, अभिनन्दन कुमार, राधेश्याम कुमार सिंह,राजेश पाठक,कन्हैया भारद्वाज, मनोज प्रभाकर,प्रेमकिशन केसरी, प्रदीप कुमार , माला कुमारी , प्रमोद यादव , रंजना कुमारी , अशफाक अहमद,संदीप सिंह, संजीव शाहिद , सचिन्द्र कुमार, मुकेश मिश्र, संतोष सहनी,संजय चौधरी प्रदीप कुमार ,
आदि तमाम शिक्षक नेता उपस्थित थे !

Recent Articles