टीईटी एसटीईटी शिक्षक साथियों आँखें खोलिये अपनी माँग माँगने और अधिकार को छीनने 27 मार्च को पटना चलें पटना चलें ।
एक भी टीईटी एसटीईटी शिक्षक छुटा तो
पूर्ण वेतनमान छुटा ।
आदरणीय टीईटी एसटीईटी शिक्षक साथियों अब आन पर परी है कि अपनी वाजिब हक के लिए आवाज उठाने पर सरकार जनरल डायर अंग्रेज के भाँति निहत्थे शिक्षकों पर गोली के जगह पानी की बौछार और लाठी की चोट बरसाती है ।
इससे हम सभी को घबराने के जरूरत नही है बल्कि लालालाजपत राय की कथन को याद करने की जरुरत है ।
मेरे शरीर पर किए गए एक एक लाठी की प्रहार सरकार के लिए ताबूत की कील साबित होगी ।
ऐसी घरी में पुरा टसनस परिवार की संवेदना जख्मी शिक्षकों के साथ है ।
लेकिन इसका मतलब ये नहीं की फिर से टीईटी शिक्षकों को छलने के लिए फेज वाईज
वेतनमान मिले या उरीसा माडल जैसे फिर कोई नया नियम सुनने को मिले ।
टसनस का मतलब साफ है कि सभी को एक साथ वेतनमान मिले ।
या फेज वाईज ही मिले तो पहले टीईटी /एसटीईटी शिक्षकों को मिले और बाद में पूर्व नियोजित शिक्षकों को टीईटी परीक्षा पास कराकर मिले ऐसे में वितीय बोझ भी नही बढेगी और विद्यालयों में गुणवता पूर्ण शिक्षा भी सुनिश्चित हो जाऐगी और सभी शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान भी मिल जाऐगी ।
भाई पूरण जी के स्टेट मेंट के अनुसार ।
ये मेरा निजी विचार है ।
इनक्लाब जिन्दाबाद शिक्षक विरोधी सरकार मुर्दाबाद ।
आपका
मनोज कुमार यादव
जिला अध्यक्ष TSUNSS सुपौल .
एक भी टीईटी एसटीईटी शिक्षक छुटा तो
पूर्ण वेतनमान छुटा ।
आदरणीय टीईटी एसटीईटी शिक्षक साथियों अब आन पर परी है कि अपनी वाजिब हक के लिए आवाज उठाने पर सरकार जनरल डायर अंग्रेज के भाँति निहत्थे शिक्षकों पर गोली के जगह पानी की बौछार और लाठी की चोट बरसाती है ।
इससे हम सभी को घबराने के जरूरत नही है बल्कि लालालाजपत राय की कथन को याद करने की जरुरत है ।
मेरे शरीर पर किए गए एक एक लाठी की प्रहार सरकार के लिए ताबूत की कील साबित होगी ।
ऐसी घरी में पुरा टसनस परिवार की संवेदना जख्मी शिक्षकों के साथ है ।
लेकिन इसका मतलब ये नहीं की फिर से टीईटी शिक्षकों को छलने के लिए फेज वाईज
वेतनमान मिले या उरीसा माडल जैसे फिर कोई नया नियम सुनने को मिले ।
टसनस का मतलब साफ है कि सभी को एक साथ वेतनमान मिले ।
या फेज वाईज ही मिले तो पहले टीईटी /एसटीईटी शिक्षकों को मिले और बाद में पूर्व नियोजित शिक्षकों को टीईटी परीक्षा पास कराकर मिले ऐसे में वितीय बोझ भी नही बढेगी और विद्यालयों में गुणवता पूर्ण शिक्षा भी सुनिश्चित हो जाऐगी और सभी शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान भी मिल जाऐगी ।
भाई पूरण जी के स्टेट मेंट के अनुसार ।
ये मेरा निजी विचार है ।
इनक्लाब जिन्दाबाद शिक्षक विरोधी सरकार मुर्दाबाद ।
आपका
मनोज कुमार यादव
जिला अध्यक्ष TSUNSS सुपौल .