Advertisement

बिहार के तमाम नियोजित शिक्षक संघ और बिहार के तमाम नियोजित शिक्षक आगामी 27 मार्च को पटना पहुंचे

आज 23 मार्च को TSUNSS के अररिया, पूर्णिया और कटिहार सहित राज्य के तमाम क्रांतिकारी शिक्षकों, प्रखंड कमेटियों, संघीय पदाधिकारियों के सक्रीय सहयोग से जिला इकाइयों ने जिला मुख्यालय पर विशाल मशाल जुलूस निकाल चट्टानी एकता का परिचय दिया।
मशाल जुलूस को सफल बनाने वाले सभी संघीय पदाधिकारी एवं सूबे के तमाम संघर्षशील TET-STET शिक्षकों को TSUNSS जिला इकाई अररिया की ओर से कोटि कोटि धन्यवाद।
आज पटना में आंदोलनरत नियोजित शिक्षकों पर बर्बरतापूर्ण कायराना पुलिसिया हमले की मैं घोर निंदा करता हूँ। साथ ही बिहार के तमाम नियोजित शिक्षकों से अपील करता हूँ कि इस कायराना हमले का बदला लेने एवं समान काम समान वेतन, सामान सेवाशर्त की मांग पर आर पार की लड़ाई लड़ने बिहार के तमाम नियोजित शिक्षक संघ और बिहार के तमाम नियोजित शिक्षक आगामी 27 मार्च को पटना पहुंचे।
आज के मशाल जुलूस को कवरेज करने में सक्रीय कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार बंधुओं को TET - STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ( TSUNSS ) जिला इकाई अररिया की ओर से कोटी - कोटी धन्यवाद - - - - - -
🙏🏻🙏निवेदक 🙏🏻🙏🏻
रंजीत कुमार सिंह
जिलाध्यक्ष TET - STET उत्तीर्ण
नियोजित शिक्षक संघ
( TSUNSS )
जिला इकाई अररिया
सम्बद्ध - महासंघ गोपगुट
सह
क्षेत्रीय सह प्रभारी
अररिया, पूर्णिया,
किशनगंज, कटिहार 

UPTET news

Blogger templates