27 मार्च को बिहार विधानसभा के समक्ष शिक्षकों का होगा विराट प्रदर्शन !
#अपने मांगों के समर्थन में शिक्षक बैठेंगे अनिश्चितकालीन अनशन पर !
आज 23 मार्च को राजधानी पटना में समान काम के लिए समान वेतन की मांग पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर सरकार के इशारे पर हुई पुलिसिया लाठीचार्ज शर्मनाक है !
टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ बिहार (महासंघ गोपगुट) इस कायरतापूर्ण बर्बर पुलिसिया कारवाई की कड़ी निंदा करती है और बिहार के तमाम शिक्षकों से इसके खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंकते हुए शिक्षक आन्दोलन में उतरने की अपील करती है ! कल ही एकजुटता व्यक्त करते हुए टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ बिहार (महासंघ गोपगुट) का एक प्रतिनिधिमंडल आंदोलनरत शिक्षकों से मिलेगा ! tsunss बिहार (महासंघ गोपगुट ) ने बिहार के तमाम शिक्षक संगठनों और समूहों से भी अपनी पहलकदमी खोलते हुए पटना पहुँचने की अपील की है ! समान काम के लिए समान वेतन एवं समान सेवा शर्त, अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी ग्रेड पे का लाभ, राज्यकर्मी के रूप में सहायक शिक्षक का दर्जा , उनके एकमुश्त प्रशिक्षण की व्यवस्था दुरुस्त करने, रिक्त पदों पर बहाली की मांग पर शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ बिहार (महासंघ गोपगुट) ने आज बिहार के तमाम जिला मुख्यालयों पर मशाल जुलूस निकाला है ! संगठन ने एलान किया है कि दमन की भाषा में शिक्षकों से मुखातिब सरकार से बिहार के शिक्षक भी पुरे आक्रोश के साथ मुखातिब होंगे ! इस कड़ी में कल से तीन दिन लगातार बिहार के एक एक स्कूल तक सघन शिक्षक संपर्क अभियान चलाते हुए आगामी 27 मार्च को बड़ी गोलबंदी के साथ बिहार के बहरी विधानसभा के समक्ष विराट प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे ! संगठन के प्रदेश कार्यसमिति ने इस बाबत बिहार के तमाम शिक्षकों से पुलिसिया जुल्म के खिलाफ चट्टानी एकता के साथ समान काम समान वेतन समेत तमाम मसलों पर संगठित हो आंदोलन में उतरने कि अपील की है ! समान काम के लिए समान वेतन जैसे न्यायपूर्ण मुद्दों पर संघर्ष की आवाज को दबाने की साजिश के खिलाफ हमे सरकार पर हमला बोलने के लिए तैयार हो जाना चाहिए ! !संगठन ने तमाम जिला इकाइयों से कल से तमाम स्कूलों में सघन संपर्क अभियान चलाते हुए 27 मार्च को बड़ी गोलबंदी के साथ पटना पहुँचने की अपील की है ! ताकि शिक्षक और शिक्षा विरोधी नीतीश सरकार के खिलाफ समान काम के लिए समान वेतन की लड़ाई को निर्णायक अंजाम तक पहुँचाया जा सके!
राहुल विकास
प्रदेश कार्यसमिति
टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ बिहार (महासंघ गोपगुट) की तरफ से
#अपने मांगों के समर्थन में शिक्षक बैठेंगे अनिश्चितकालीन अनशन पर !
आज 23 मार्च को राजधानी पटना में समान काम के लिए समान वेतन की मांग पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर सरकार के इशारे पर हुई पुलिसिया लाठीचार्ज शर्मनाक है !
टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ बिहार (महासंघ गोपगुट) इस कायरतापूर्ण बर्बर पुलिसिया कारवाई की कड़ी निंदा करती है और बिहार के तमाम शिक्षकों से इसके खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंकते हुए शिक्षक आन्दोलन में उतरने की अपील करती है ! कल ही एकजुटता व्यक्त करते हुए टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ बिहार (महासंघ गोपगुट) का एक प्रतिनिधिमंडल आंदोलनरत शिक्षकों से मिलेगा ! tsunss बिहार (महासंघ गोपगुट ) ने बिहार के तमाम शिक्षक संगठनों और समूहों से भी अपनी पहलकदमी खोलते हुए पटना पहुँचने की अपील की है ! समान काम के लिए समान वेतन एवं समान सेवा शर्त, अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी ग्रेड पे का लाभ, राज्यकर्मी के रूप में सहायक शिक्षक का दर्जा , उनके एकमुश्त प्रशिक्षण की व्यवस्था दुरुस्त करने, रिक्त पदों पर बहाली की मांग पर शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ बिहार (महासंघ गोपगुट) ने आज बिहार के तमाम जिला मुख्यालयों पर मशाल जुलूस निकाला है ! संगठन ने एलान किया है कि दमन की भाषा में शिक्षकों से मुखातिब सरकार से बिहार के शिक्षक भी पुरे आक्रोश के साथ मुखातिब होंगे ! इस कड़ी में कल से तीन दिन लगातार बिहार के एक एक स्कूल तक सघन शिक्षक संपर्क अभियान चलाते हुए आगामी 27 मार्च को बड़ी गोलबंदी के साथ बिहार के बहरी विधानसभा के समक्ष विराट प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे ! संगठन के प्रदेश कार्यसमिति ने इस बाबत बिहार के तमाम शिक्षकों से पुलिसिया जुल्म के खिलाफ चट्टानी एकता के साथ समान काम समान वेतन समेत तमाम मसलों पर संगठित हो आंदोलन में उतरने कि अपील की है ! समान काम के लिए समान वेतन जैसे न्यायपूर्ण मुद्दों पर संघर्ष की आवाज को दबाने की साजिश के खिलाफ हमे सरकार पर हमला बोलने के लिए तैयार हो जाना चाहिए ! !संगठन ने तमाम जिला इकाइयों से कल से तमाम स्कूलों में सघन संपर्क अभियान चलाते हुए 27 मार्च को बड़ी गोलबंदी के साथ पटना पहुँचने की अपील की है ! ताकि शिक्षक और शिक्षा विरोधी नीतीश सरकार के खिलाफ समान काम के लिए समान वेतन की लड़ाई को निर्णायक अंजाम तक पहुँचाया जा सके!
राहुल विकास
प्रदेश कार्यसमिति
टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ बिहार (महासंघ गोपगुट) की तरफ से