भागलपुर : नारायणपुर स्थित प्राथमिकी विद्यालय गंगापुर दियारा के नियमित
शिक्षक राम कुमार झा ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर डीइओ कार्यालय परिसर
में जमीन पर लेट कर धरना दिया. शिक्षक राम कुमार को 10 माह से वेतन नहीं
मिला है.
वेतन प्रक्रिया पूरी करने के लिए शिक्षा विभाग से लेकर नारायणपुर बीइओ तक घूस मांग कर रहे हैं. इसके बाद ही वेतन संबंधित सारी प्रक्रिया पूरा करने की बात कही है. वेतन नहीं मिलने शिक्षक की माली हालत खराब है. ब्याज पर पैसा उठा कर कभी एक वक्त, तो कभी दो वक्त की रोटी बड़ी मुश्किल से खा रहे हैं. शिक्षक ने कहा कि पत्नी बीमार है. इलाज व दवा के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं. शिक्षक की हालत देख विभाग के अधिकारी व बीइओ को तरस नहीं आ रहा है.
वेतन प्रक्रिया पूरी करने के लिए शिक्षा विभाग से लेकर नारायणपुर बीइओ तक घूस मांग कर रहे हैं. इसके बाद ही वेतन संबंधित सारी प्रक्रिया पूरा करने की बात कही है. वेतन नहीं मिलने शिक्षक की माली हालत खराब है. ब्याज पर पैसा उठा कर कभी एक वक्त, तो कभी दो वक्त की रोटी बड़ी मुश्किल से खा रहे हैं. शिक्षक ने कहा कि पत्नी बीमार है. इलाज व दवा के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं. शिक्षक की हालत देख विभाग के अधिकारी व बीइओ को तरस नहीं आ रहा है.
शिक्षक राम कुमार झा ने बताया कि नियमित शिक्षक होने के नाते
प्राथमिकी विद्यालय गंगापुर में सीनियर हैं. लेकिन विभाग ने नियोजित शिक्षक
को प्रभारी बना दिया है. प्रभारी शिक्षक उसे स्कूल आने से राेकते है.
उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर तक नहीं करने देते. मई 2016 से उसे वेतन नहीं
दिया जा रहा है. स्कूल द्वारा वेतन संबंधित कागजात डीइओ कार्यालय नहीं भेजे
गये है. ज्यादा बोलने पर धमकी दी जाती है. शिक्षा विभाग को तमाम चीजों की
जानकारी लिखित रूप में दी गयी है.
लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की
गयी. शिक्षक श्री झा ने बताया कि वेतन को लेकर चार बार डीइओ परिसर में लेट
कर धरना दे चुके है. डीइओ ने वेतन देने का आश्वासन दिया है. लेकिन वेतन
संबंधित सारी प्रक्रिया स्कूल स्तर पर की जानी है. बीइओ वेतन संबंधित फाइल
पर हस्ताक्षर करने के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं, जो उनके पास नहीं
है.यदि शिक्षा विभाग उनका वेतन शीघ्र जारी नहीं करता है. परिवार के साथ
डीइओ परिसर में धरना देंगे.