पटना के सभी समाचार पत्रों में कल विधानसभा में TET-STET से नियोजित शिक्षकों पर विधानसभा घेराव के दौरान लाठी चार्ज के विरोध में विधान परिषद एवं विधानसभा में हुआ हंगामा साथ ही TSUNSS गोपगुट के आह्वान पर राज्य के सभी जिलों में सभी शैक्षणिक सह मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी तीसरे दिन भी
गर्दनीबाग पटना में अनशन पर बैठे क्रन्तिकारी शिक्षक रोहतास से प्रदेश सचिव शैयद शाकिर इमाम, सीतामढ़ी से अमित कुमार, नालंदा से बहन सरल कुमारी, बजरंग पाठक जी सुपौल , पवन चौधरी सुपौल, अविनाश कुमार जिला प्रवक्ता औरंगाबाद, सोनू कुमार साह दरभंगा, ज्ञानी शंकर तिवारी जी रोहतास,सत्यनारायण कुमार दरभंगा, संतोष कुमार रोहतास, संतोष जी रोहतास, प्रमोद जी गया से डटे हैं साथ में मैं एवं प्रदेश महासचिव अनिल राय जी अनशनकारी साथियों के सेवा में
*आज के प्रमुख कार्यक्रम*
1. राज्य इकाई के आह्वान पर आज सभी जिला मुख्यालयों में 27 मार्च के लाठी चार्ज के विरोध में होगा विरोध प्रदर्शन व मुख्यमंत्री का पुतलादहन
2. आज तीसरे दिन भी जारी रहेगा सभी शैक्षणिक सह मूल्यांकन कार्यों का बहिष्कार
🙏🏻🙏🏻 सूचक🙏🏻🙏🏻
अनिल रॉय प्रदेश महासचिव
सह
रंजीत कुमार सिंह
जिलाध्यक्ष TET - STET उत्तीर्ण
नियोजित शिक्षक संघ
( TSUNSS )
जिला इकाई अररिया
सम्बद्ध - महासंघ गोपगुट
सह
क्षेत्रीय सह प्रभारी
अररिया, पूर्णिया,
किशनगंज, कटिहार
गर्दनीबाग पटना में अनशन पर बैठे क्रन्तिकारी शिक्षक रोहतास से प्रदेश सचिव शैयद शाकिर इमाम, सीतामढ़ी से अमित कुमार, नालंदा से बहन सरल कुमारी, बजरंग पाठक जी सुपौल , पवन चौधरी सुपौल, अविनाश कुमार जिला प्रवक्ता औरंगाबाद, सोनू कुमार साह दरभंगा, ज्ञानी शंकर तिवारी जी रोहतास,सत्यनारायण कुमार दरभंगा, संतोष कुमार रोहतास, संतोष जी रोहतास, प्रमोद जी गया से डटे हैं साथ में मैं एवं प्रदेश महासचिव अनिल राय जी अनशनकारी साथियों के सेवा में
*आज के प्रमुख कार्यक्रम*
1. राज्य इकाई के आह्वान पर आज सभी जिला मुख्यालयों में 27 मार्च के लाठी चार्ज के विरोध में होगा विरोध प्रदर्शन व मुख्यमंत्री का पुतलादहन
2. आज तीसरे दिन भी जारी रहेगा सभी शैक्षणिक सह मूल्यांकन कार्यों का बहिष्कार
🙏🏻🙏🏻 सूचक🙏🏻🙏🏻
अनिल रॉय प्रदेश महासचिव
सह
रंजीत कुमार सिंह
जिलाध्यक्ष TET - STET उत्तीर्ण
नियोजित शिक्षक संघ
( TSUNSS )
जिला इकाई अररिया
सम्बद्ध - महासंघ गोपगुट
सह
क्षेत्रीय सह प्रभारी
अररिया, पूर्णिया,
किशनगंज, कटिहार