Advertisement

TSUNSS : अनशन स्थल पर विभिन्न शिक्षक संगठनों, ट्रेड युनियनों , शिक्षक समूहों , कर्मचारी संगठनों, राजनीतिक दलों, विधायकों , सांसदों का आना जारी

आदरनीय शिक्षक / शिक्षिका बंधु : समान काम समान वेतन, भेदभावमुक्त समान सेवाशर्त, राज्यकर्मी के रूप में सहायक शिक्षक का दर्जा, अप्रशिक्षित को भी ग्रेड पे, एकमुश्त प्रशिक्षण व रिक्त पदों पर बहाली समेत तमाम मांगों पर Tsunss बिहार की तरफ से 27 मार्च को आहूत विधानसभा के समक्ष विराट प्रदर्शन सह अनिश्चितकालीन अनशन की संघर्षपूर्ण शुरुआत से आप रुबरू हुए !

आपने देखा कि किस तरह से बिहार की तानाशाह हुकूमत ने लाठियों के जोर पर शिक्षक आंदोलन को दबाने की कोशिश की ! बावजूद इसके बिहार के शिक्षकों में इस बात को लेकर जनाक्रोश का विस्तार ही हुआ है ! और शिक्षकों का व्यापक जनसमर्थन हमें देखने को मिल रहा है ! संगठन ने इस बर्बरतापूर्ण पुलिसिया कारवाई के खिलाफ उपरोक्त तमाम मांगों पर आज 28 मार्च 2017 से मूल्यांकन व शैक्षणिक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है और आज शाम में प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक तीस से भी अधिक जिलों में इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर मूल्यांकन बहिष्कार की शुरुआत हो गयी है ! इसी क्रम में संगठन की तरफ से कल 29 मार्च को राज्यव्यापी काला दिवस घोषित किया गया है ! प्रदेश के तमाम जिलों के टेट एसटेट शिक्षक साथी जुलूस निकालकर कल मुख्यमंत्री का पुतला फूंकेंगे ! इधर Tsunss , प्रदेश के तमाम नियोजित शिक्षक संगठनों और स्वतंत्र शिक्षक समूहों से साझे एजैंडे पर साझी रणनीति बनाने वास्ते एकजूटता की कोशिशें भी चला रही है ! अनशन स्थल पर कल से ही विभिन्न शिक्षक संगठनों, ट्रेड युनियनों , शिक्षक समूहों , कर्मचारी संगठनों, राजनीतिक दलों, विधायकों , सांसदों का आना जारी है ! तमाम लोग समान काम के लिए समान वेतन के मसले पर Tsunss की पहलकदमी का स्वागत करते हुए शिक्षक आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं ! उधर बिहार विधानसभा के भीतर भी इस मसले पर भाजपा व भाकपा माले समेत विभिन्न विपक्षी दलों के विधायकों द्वारा, टीईटी शिक्षकों पर लाठीचार्ज और समान काम समान वेतन की मांग को सरकार द्वारा अनसुनी करने के खिलाफ जोरदार रोष प्रकट किया जा रहा है ! Tsunss बिहार प्रदेश कार्यसमिति ने शिक्षक आंदोलन को समर्थन देनेवाले व्यक्तियों, शिक्षकों, संगठनों, दलों, विधायकों और सांसदों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए बिहार के तमाम टीईटी एसटीईटी शिक्षकों से इस मसले पर Tsunss द्वारा आहूत आगामी कार्यक्रमों में पुरी शिद्दत से उतरने का निवेदन किया है ! संगठन ने आह्वान किया है कि बिहार के टीईटी एसटीईटी शिक्षक भेदभावमुक्त साझे एजैंडे पर साझी रणनीति के साथ चलनेवाले एकताबद्ध व्यापक शिक्षक आंदोलन की शुरु से हिमायती रहा है ! इस बाबत Tsunss पुर दम कोशिश कर रही है कि बिहार के व्यापक शिक्षक की चट्टानी दहाड बने, जिससे शिक्षकों के एजैंडे पर सरकार को झुकने के लिए मजबुर किया जा सके !
बंधुओं , यह वक्त संघर्ष की कडी मजबूत करते हुए , समान काम समान वेतन के मसले पर सरकार के खिलाफ जबर्दस्त दबाब बनाये रखने की है जिसकी गारंटी शिक्षक आंदोलन की निरंतरता को बनाये रखने के जरिये ही संभव है ! बडे आंदोलन की घोषणा तमाम शिक्षक संगठनों के संयुक्त पहलकदमी से ही संभव है ! Tsunss किसी भी तरह संयुक्त पहलकदमी का तहेदिल से स्वागत और आमंत्रण करती है !
Tsunss बिहार , शिक्षक आंदोलनों को हतोत्साहित या कमजोर करनेवाले भेदभावमूलक विचारों, और संगठनों या शिक्षक संघर्षों पर छीटाकशी अथवा परस्पर आरोप प्रत्यारोप जैसी प्रवृतियों का सख्त निषेध करती है !
हम तमाम शिक्षकों व संगठनों को इस बात को समझनी चाहिए कि हमारी लडाई सरकार से है और सरकार की भेदभावमूलक नीतियों से है ! और हमें उन असमानता पैदा करनेवाली नीतियों की पुरजोर खिलाफत करते हुए समान काम समान वेतन पर अनुकूल बन रही स्थितियों को श्रृंखलाबद्ध आंदोलनों के जरिये जीत के अंजाम तक पहूंचाना है !
इंकलाबी ख्वाहिशें तो बढती ही जायेगी
कीमत चूकाती जिंदगी तो रंग लायेगी !!!
शिक्षक साथियों ने जिस साहस के साथ 27 मार्च को पुलिसिया जूल्म सहकर भी अपने लडाई पर डटने का मंसूबा व्यक्त किया है निश्चित रूप से वह आनेवाले कल में साकार होगी ! अनशनकारी व घायल 71 शिक्षक शिक्षिका साथियों व तमाम आंदोलनकारी साथियों का हम क्रांतिकारी इस्तकबाल करते हैं कि उन्होने समान काम समान वेतन पर राज्य सरकार पर एक स्तर का दबाब बनाने में अपनी महती भूमिका निभायी है !
आईये हम सब मिलकर आनेवाले कल की बेहतरी की इस जंग को मंजिल तक पहूंचाने का संकल्प लें !
आप सबों के सहयोग और समर्थन व भागीदारी अनमोल हैं !
अपना समर्थन व सहयोग एवं भागीदारी बनायें रखें !
धन्यवाद.....!
आपका -----------
राहुल विकास
प्रदेश मीडिया प्रभारी
Tsunss बिहार

UPTET news

Blogger templates