इंटर परीक्षा शुरू होने से पहले ही व्हाटसअप पर जवाब लीक हो गया है। उल्लेखनीय है कि बिहार के लखीसराय में 100-100 रुपए में ऑब्जेक्टिव के उत्तर बेचे गएं।
इस संबंध में लखीसराय एसडीपीओ पंकज कुमार ने कहा कि परीक्षा ख़त्म होने के बाद मिलान कराया जाएगा। घटना सही होने पर कानूनी कार्रवाई होगी।
वायरल हुए क्वेश्चन और आंसर कुछ ऐसे हैं-
Biology objective answer- 1c,2a,3a,4c,5d,6d,7a,8b,9c,10c,11b,12d,13c,14b,15b,16a,17b,18d,19c,20c,21b,22a,23d,24d,25d,26b,27a,28a
प्रशासन का दावा फेल आरा में भी प्रश्न पत्र आउट
इंटर परीक्षा में कदाचार मुक्त परीक्षा का दावा फेल हो गया है। परीक्षा शुरू होने के पहले दिन ही आरा में प्रश्न पत्र बाजार में आ गया। शहर में सुबह साढ़े आठ बजे से ही प्रश्न पत्र बिकना शुरू हो गया। कुछ देर बाद ही प्रश्न पत्र वाट्सएप पर फैल गया। पहली पाली की परीक्षा में विज्ञान और जीव विज्ञान की परीक्षा थी। आउट हुआ प्रश्न पत्र बाजार में दस बजे के बाद सामान्य रूप से उपलब्ध हो गया था। इस संबंध में डीईओ राम प्रवेश सिंह ने बताया कि प्रश्न पत्र लीक होने के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं है।
- टी.ई.टी.शिक्षक संघ(TSS) ने की शीघ्र राशि जारी करने की मांग : प्रदेश संगठन मंत्री TSS, बिहार
- TSS,मिडिया प्रभारी : महासंघ की बैठक हो जाने के बाद अब महाआंदोलन का क्षितिज साफ
- Court Breaking : समान काम:समान वेतन Case no---703/2017
- समान काम समान वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा : किसी संघ की पहुँच 10-12 जिलों से ज्यादा में नही
- Breaking : समान काम, समान वेतन : सरकार को और मिला चार सप्ताह का समय
- सरकार का टालमटोल का रवैया आज भी रहा जारी : अमित विक्रम कुमार मितेंदु प्रदेश सचिव प्रदेश कोषाध्यक्ष
इस संबंध में लखीसराय एसडीपीओ पंकज कुमार ने कहा कि परीक्षा ख़त्म होने के बाद मिलान कराया जाएगा। घटना सही होने पर कानूनी कार्रवाई होगी।
वायरल हुए क्वेश्चन और आंसर कुछ ऐसे हैं-
Biology objective answer- 1c,2a,3a,4c,5d,6d,7a,8b,9c,10c,11b,12d,13c,14b,15b,16a,17b,18d,19c,20c,21b,22a,23d,24d,25d,26b,27a,28a
प्रशासन का दावा फेल आरा में भी प्रश्न पत्र आउट
इंटर परीक्षा में कदाचार मुक्त परीक्षा का दावा फेल हो गया है। परीक्षा शुरू होने के पहले दिन ही आरा में प्रश्न पत्र बाजार में आ गया। शहर में सुबह साढ़े आठ बजे से ही प्रश्न पत्र बिकना शुरू हो गया। कुछ देर बाद ही प्रश्न पत्र वाट्सएप पर फैल गया। पहली पाली की परीक्षा में विज्ञान और जीव विज्ञान की परीक्षा थी। आउट हुआ प्रश्न पत्र बाजार में दस बजे के बाद सामान्य रूप से उपलब्ध हो गया था। इस संबंध में डीईओ राम प्रवेश सिंह ने बताया कि प्रश्न पत्र लीक होने के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं है।
- इस शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग में सेट कर दिया अपने 4 बेटियों दामाद और समधी को
- शिक्षा विभाग में 31.10 करोड़ की राशि का हिसाब नहीं , उपयोगिता जुटाने को शिक्षा विभाग कर रहा मशक्कत
- फर्जीवाड़े में शामिल शिक्षकों पर कसेगा शिकंजा , क्या है पूरा मामला
- मंजूरी के बाद भी नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं
- वेतन आयोग के समक्ष रखा नियोजित शिक्षकों का पक्ष
- सहायक शिक्षकों का दूसरे जिले में हो पायेगा ट्रांसफर