Random-Post

नियोजित शिक्षक हित में महासंघ ने शुरुआत कर दी है

अब सोचना हम नियोजित शिक्षकों को है कि हमे महासंघ का साथ देना है या हमारे साथ राजनीति करने वालो का ही हम,अब भी साथ देंगे।
मंच तैयार है साथियों बस आपका साथ चाहिए। यकीन मानिये यदि हम नियोजित शिक्षक एक मंच महासंघ के साथ आ गए तो कोई माँ का लाल में इतना दम नही की हमे हमारा हक लेने से रोक सके।
अन्य संघो से भी अपील है शिक्षक हित में महासंघ का साथ दें।
हम नियोजित शिक्षक आपका इसके लिए सदा ऋणी रहेंगे।
आज दिनांक 15/2/17 को महासंघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जिसमे निम्न मांगे है:-
1-राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए समान काम समान वेतन की घोषणा।
2-अप्रशिक्षित शिक्षकों को 1/7/15 की तिथि से ग्रेड का लाभ।
3-नियोजित शिक्षकों के आश्रितों को बिना शर्त पूर्व की भांति अनुकंपा का लाभ।
आइये साथियों महासंघ के साथ ऐसे क्रांति की शुरुआत करें जिसकी गूंज आने वाले कई पीढ़ी तक सुनाई दें। साथ ही हम नियोजित के साथ राजनीति करने वालों को भी हम ये बता दें कि हम किसी के गुलाम नही।
हमे हमारा अधिकार खुद लेना आता है।
नियोजित शिक्षक एकता जिंदाबाद
💪💪💪💪💪💪💪💪
महासंघ में आप सभी शिक्षक हित चाहने वाले साथियों का स्वागत है।
हम सबकी एकजुटता ही हमे हमारा अधिकार दिला सकता है।
💪 महासंघ जिंदाबाद💪
जय शिक्षक-जय भारत
आपका साथी
चन्दन पटेल
महासंघ सदस्य
No automatic alt text available.No automatic alt text available.

Recent Articles