समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में मुफस्सिल पुलिस ने
सोमवार रात शहर के आदर्शनगर मोहल्ला स्थिति एक लैब पर छापेमारी कर
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक विकास कुमार उर्फ सौरभ कुमार समेत
तीन लोगों को शराब पीते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
शिक्षक सौरभ कुमार के साथ गिरफ्तार अन्य लोगों में धर्मेश कुमार हसनपुर प्रखंड के एक स्कूल में शिक्षक है जबकि पंकज कुमार व्यवसायी है. शिक्षा की दीप जलाने वाले शिक्षकों की गिरफ्तार मंगलवार को जिले में चर्चा का विषय बना रहा. घटना के संबंध में बताया गया है कि सोमवार देर रात मुफस्सिल पुलिस को सूचना मिली कि आदर्शनगर मोहल्ला स्थित पेथोकेयर नामक लैब में कुछ लोग शराब पी रहे हैं.
सूचना पर पुलिस ने उक्त पेथोकेयर में छापेमारी की तो वहां शराब पीते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनिया सूर्यकंठ के हेडमास्टर विकास कुमार उर्फ सौरभ कुमार के अलावा हसनपुर प्रखंड के एक स्कूल में शिक्षक धर्मेश कुमार तथा व्यवसायी पंकज कुमार शराब पीते हुए पकड़े गए. सुबह मामले की जानकारी शहर में फैलते ही शिक्षा जगत से जुड़े लोग बड़ी संख्या में थाने पर जुट गए. चर्चा कि शिक्षक को पुलिस से मुक्त कराने के लिए लोगों ने अपने स्तर से प्रयास भी किया लेकिन लोगों की नहीं चली. माना जा रहा है इस मामले में दोनों शिक्षकों की नौकरी भी जा सकती है.
मेडिकल जांच में शराब पीने की हुई पुष्टि
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद रात में ही तीनों लोगों की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गई. जांच के दौरान डॉ बी पी राय ने तीनों लोगों को अल्कोहलिक माना है. पुलिस के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट और मौके से शराब की खाली बोतल तथा शीशे की ग्लास के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार तीनों लोगों में 30 से 40 प्रतिशत तक अल्कोहल मिला है.
सितंबर माह में राष्ट्रपति ने किया था सौरभ को सम्मानित
साक्षरता कार्यक्रम के दौरान उत्क्रमित मध्यविद्यालय लगुनिया सूर्यकंठ में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण गत वर्ष दो सितंबर को दिल्ली में विकास कुमार उर्फ सौरभ कुमार व उक्त स्कूल की प्रेरक अनिता कुमारी को राष्ट्रपति ने पुरस्कृत किया था. सम्मान समारोह के बाद सौरभ को जिले में कई स्थानों पर सम्मान समारोह आयोजित कर भी लोगों ने सम्मानित किया था.
- 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिला को माह में 2 दिन का विशेष अवकाश मंजूर नहीं होगा
- 7th पे कमीशन की सिफारिशें मंजूर : Q&A में समझें कब से मिलेगी बढ़ी सैलरी? कैसे और कितना फायदा मिलेगा फायदा ?
- एक सप्ताह के अंदर नियोजित शिक्षकों के सेवाशर्त को लागू कर दिया जायेगा
- Notification : संविदा कर्मियों के लिए
- इंश्योरेंस कराइये, तब खाते में भेजी जायेगी वेतन राशि
- 15 हजार पदों पर शिक्षकों का नियोजन का नये सिरे से जारी होगा शेड्यूल
शिक्षक सौरभ कुमार के साथ गिरफ्तार अन्य लोगों में धर्मेश कुमार हसनपुर प्रखंड के एक स्कूल में शिक्षक है जबकि पंकज कुमार व्यवसायी है. शिक्षा की दीप जलाने वाले शिक्षकों की गिरफ्तार मंगलवार को जिले में चर्चा का विषय बना रहा. घटना के संबंध में बताया गया है कि सोमवार देर रात मुफस्सिल पुलिस को सूचना मिली कि आदर्शनगर मोहल्ला स्थित पेथोकेयर नामक लैब में कुछ लोग शराब पी रहे हैं.
सूचना पर पुलिस ने उक्त पेथोकेयर में छापेमारी की तो वहां शराब पीते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनिया सूर्यकंठ के हेडमास्टर विकास कुमार उर्फ सौरभ कुमार के अलावा हसनपुर प्रखंड के एक स्कूल में शिक्षक धर्मेश कुमार तथा व्यवसायी पंकज कुमार शराब पीते हुए पकड़े गए. सुबह मामले की जानकारी शहर में फैलते ही शिक्षा जगत से जुड़े लोग बड़ी संख्या में थाने पर जुट गए. चर्चा कि शिक्षक को पुलिस से मुक्त कराने के लिए लोगों ने अपने स्तर से प्रयास भी किया लेकिन लोगों की नहीं चली. माना जा रहा है इस मामले में दोनों शिक्षकों की नौकरी भी जा सकती है.
मेडिकल जांच में शराब पीने की हुई पुष्टि
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद रात में ही तीनों लोगों की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गई. जांच के दौरान डॉ बी पी राय ने तीनों लोगों को अल्कोहलिक माना है. पुलिस के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट और मौके से शराब की खाली बोतल तथा शीशे की ग्लास के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार तीनों लोगों में 30 से 40 प्रतिशत तक अल्कोहल मिला है.
सितंबर माह में राष्ट्रपति ने किया था सौरभ को सम्मानित
साक्षरता कार्यक्रम के दौरान उत्क्रमित मध्यविद्यालय लगुनिया सूर्यकंठ में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण गत वर्ष दो सितंबर को दिल्ली में विकास कुमार उर्फ सौरभ कुमार व उक्त स्कूल की प्रेरक अनिता कुमारी को राष्ट्रपति ने पुरस्कृत किया था. सम्मान समारोह के बाद सौरभ को जिले में कई स्थानों पर सम्मान समारोह आयोजित कर भी लोगों ने सम्मानित किया था.
- बकाया वेतन मद की राशि अगले सप्ताह डीपीओ के खाते में
- घोषणा : मंत्री जी के वाल से चोरी : १९/११/१६ की बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन और प्रगति से सम्बंध
- सेवा-शर्त के विषय में बिंदुवार विश्लेषण : प्रदेश सचिव TSUNSS
- 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिला को माह में 2 दिन का विशेष अवकाश मंजूर नहीं होगा
- 7th पे कमीशन की सिफारिशें मंजूर : Q&A में समझें कब से मिलेगी बढ़ी सैलरी? कैसे और कितना फायदा मिलेगा फायदा ?