पटना हाईकोर्ट ने पटना विश्वविद्यालय के तीन वरीय शिक्षकों-प्रो. रामजतन
सिन्हा, प्रो. नवल चौधरी और प्रो.अशोक सिन्हा को नोटिस दी है। मसला,
सवैतनिक अवकाश का है। दरअसल, एक याचिका में आरोप है कि कई शिक्षक
शोध/शिक्षण कार्य के नाम पर सवैतनिक अवकाश पर चले जाते हैं।
लाभ उठाने वालों की लंबी सूची
विश्वविद्यालय,शोध एवं अन्य शैक्षणिक कार्यकलापों में शामिल होने वाले शिक्षकों को वेतन का लाभ देते हुए छुट्टी देता है, बशर्ते ऐसी छुट्टी पर जाने वाले शिक्षक छुट्टी के दौरान किए गए शोध कार्य या अन्य कार्यकलापों का ब्योरा देंगे। याचिका के अनुसार पटना विश्वविद्यालय में ऐसे शिक्षकों की लंबी फेहरिस्त है, जिन्होंने सवैतनिक अवकाश लिया, वेतन उठाया लेकिन छुट्टी में किए गए अपने काम का ब्योरा नहीं दिया।
- 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिला को माह में 2 दिन का विशेष अवकाश मंजूर नहीं होगा
- 7th पे कमीशन की सिफारिशें मंजूर : Q&A में समझें कब से मिलेगी बढ़ी सैलरी? कैसे और कितना फायदा मिलेगा फायदा ?
- एक सप्ताह के अंदर नियोजित शिक्षकों के सेवाशर्त को लागू कर दिया जायेगा
- Notification : संविदा कर्मियों के लिए
- इंश्योरेंस कराइये, तब खाते में भेजी जायेगी वेतन राशि
- 15 हजार पदों पर शिक्षकों का नियोजन का नये सिरे से जारी होगा शेड्यूल
लाभ उठाने वालों की लंबी सूची
विश्वविद्यालय,शोध एवं अन्य शैक्षणिक कार्यकलापों में शामिल होने वाले शिक्षकों को वेतन का लाभ देते हुए छुट्टी देता है, बशर्ते ऐसी छुट्टी पर जाने वाले शिक्षक छुट्टी के दौरान किए गए शोध कार्य या अन्य कार्यकलापों का ब्योरा देंगे। याचिका के अनुसार पटना विश्वविद्यालय में ऐसे शिक्षकों की लंबी फेहरिस्त है, जिन्होंने सवैतनिक अवकाश लिया, वेतन उठाया लेकिन छुट्टी में किए गए अपने काम का ब्योरा नहीं दिया।
- बकाया वेतन मद की राशि अगले सप्ताह डीपीओ के खाते में
- घोषणा : मंत्री जी के वाल से चोरी : १९/११/१६ की बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन और प्रगति से सम्बंध
- सेवा-शर्त के विषय में बिंदुवार विश्लेषण : प्रदेश सचिव TSUNSS
- 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिला को माह में 2 दिन का विशेष अवकाश मंजूर नहीं होगा
- 7th पे कमीशन की सिफारिशें मंजूर : Q&A में समझें कब से मिलेगी बढ़ी सैलरी? कैसे और कितना फायदा मिलेगा फायदा ?