Random-Post

दो शिक्षकों को गिरफ्तार करने का आदेश

बगहा। धनहा थाना क्षेत्र के सिताब दियारा प्राथमिक विद्यालय व डीही पकड़ी विद्यालय के शिक्षक द्वारा सरकारी राशि का उठाव करने के बाद भी भवन अधूरा रखने के मामले में एसपी ने गिरफ्तारी का आदेश दिया है।
बीते वर्ष मधुबनी प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में हो रहे भवन निर्माण की जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया गया था। जांच में पाया गया था कि सिताब दियारा विद्यालय के शिक्षक सुदर्शन पाल, परमानंद ओझा, कठार के रमेश कुमार व डीही पकड़ी के सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी द्वारा सरकारी सरकारी राशि का उठाव करने के बाद भी भवन का निर्माण नहीं कराया गया था। इस मामले में मधुबनी प्रखंड के बीईओ विक्रमा प्रसाद ने धनहा थाने में कांड संख्या 102/ 16 दर्ज कराया था। आरोपित शिक्षकों में से सुरेन्द्र पाल व रमेश कुमार ने जमानत करा लिया है, लेकिन सितबा दियारा के शिक्षक परमानंद ओझा व डीही पकड़ी के सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी आज भी फरार चल रहे है। इस पूरे मामले की जांच एसपी शंकर झा ने किया । जिसमें पाया गया है कि दोनों शिक्षकों ने करीब साढ़े पांच लाख रूपए का गबन किए है। उक्त दोनों शिक्षकों को गिरफ्तारी का आदेश धनहा थाना पुलिस को दिया गया है।
---- बयान
मैंने इस मामले की जांच की थी। जिसमें पाया गया था कि उक्त दोनों शिक्षक सरकारी राशि का उठाव करने के बाद भी भवन का निर्माण नहीं कराए हैं। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है।

संजीव कुमार, एसडीपीओ, बगहा

Recent Articles