सफलता. बिहार में दूसरे पायदान पर रहा सीतामढ़ी, शराबबंदी के समर्थन में खुल कर आये लोग
सोख्ता निर्माण व ओडीएफ के बाद सीतामढ़ी डीएम को मिली एक और कामयाबी
सीतामढ़ी : 21 जनवरी 2016. देश-दुनिया और बिहार ही नहीं सीतामढ़ी के
इतिहास में भी यह तारिख सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गयी. मानव शृंखला का
निर्माण कर सीतामढ़ी जिले ने भी रिकॉर्ड बनाने में सफलता पायी है. 329 किमी
लंबे मानव शृंखला निर्माण के लक्ष्य से 114 किमी अधिक लंबी मानव शृंखला का
निर्माण कर सीतामढ़ी जिले ने इतिहास बनाया है. आंकड़ों के लिहाज से गौर
करे तो चंपारण के बाद सीतामढ़ी जिला सूबे में दूसरे पायदान पर रहा है.
हालांकि आबादी व क्षेत्रफल पर गौर करे तो सीतामढ़ी जैसे छोटे जिले ने 443
किमी लंबी मानव शृंखला का निर्माण पर सूबे में अव्वल स्थान प्राप्त करने
में कामयाबी प्राप्त की है.
यह डीएम राजीव रौशन के कुशल निर्देशन का ही आलम है कि जिले के लोगों
ने अधिकाधिक संख्या में अपनी भागीदारी देकर नया इतिहास रचने में सफलता पायी
है. शनिवार को न तो मतदान जैसा लोकतंत्र का महापर्व था और नहीं होली, छठ,
दीपावली, क्रिसमस और ईद जैसा पर्व. बावजूद इसके लोगों में शराबबंदी के
समर्थन में लोगों की उमड़ी भीड़ ने शराबबंदी के समर्थन में जनता की लगी
कतार को एक नये व ऐतिहासिक समाजिक महापर्व का रुप दे दिया. डीएम के
निर्देशन में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक मानव शृंखला को यादगार बनाने के
लिये एक माह से लगे रहे. गांव-गांव तक खुद घुम कर डीएम ने लोगों को जागरुक
किया. परिणामस्वरूप लोगों में उत्साह जगा. लोग घरों से निकल सड़क पर
पहुंचते रहे, एक-दूसरे से मिलते रहे,
कारवां बनता गया और फिर मानव शृंखला के रुप में सामाजिक उत्सव का
अविरल मंजर सामने आया. साथ ही पल भर में रिकॉर्ड बन गया. सरकार द्वारा जिला
प्रशासन को 329 किमी मानव शृंखला का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन लोगों के
जुनून ने मानव शृंखला को 443 किमी लंबी बनाया दिया. जो लक्ष्य से 114 किमी
अधिक है. महज 17 प्रखंडों की आबादी व 55 किमी क्षेत्रफल वाले सीतामढ़ी जिले
में बना 443 किमी लंबा मानव शृंखला पूर्वी चंपारण जिले में बने 446 किमी
लंबे मानव शृंखला से तीन किमी ही कम है. हालांकि जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा
शनिवार को प्रारंभिक आंकड़े उपलब्ध कराये थे.
जिसमें 443 किमी लंबी मानव शृंखला बनने व इसमें कुल 9 लाख 69 हजार 400
लोगों के शामिल होने की जानकारी दी गयी थी. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अब तक
वास्तविक आंकड़े उपलब्ध नहीं कराये गये है. जिला प्रशासन आंकड़े इकट्ठा कर
रहा है. माना जा रहा है कि आंकड़ों में वृद्धि होगी और सीतामढ़ी जिला मानव
शृंखला निर्माण में सूबे में अव्वल साबित होगा.
सोनबरसा : नशा मुक्त बिहार बनाने को लेकर सोनबरसा से भुतही एनएच-77 पर
बनाये गये मानव श़ृंखला में महिला, पुरुष व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व
शिक्षक-शिक्षिका शामिल हुये. भारत-नेपाल बॉर्डर स्थित हनुमान चौक के समीप
पूर्व सांसद डा अर्जुन राय, जिला परिषद अध्यक्ष उमा देवी, जिला पार्षद
संजय कुमार, ईन्दु देवी, जदयू नेता आनंद बिहारी सिंह, पूर्व विधायक राम
जीवन प्रसाद, मुखिया लाल बाबू मंडल,जदयू प्रखंड अध्यक्ष पूणेंदु कुशवाहा,
राजद प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश मंडल, पंचेलाल राय, पूर्व उप प्रमुख अहिराज
शैलेन्द्र भूषण, शिक्षक संघ के मंत्री हरिनारायण राय,पूर्व पार्षद
सुरेन्द्र कुमार यादव, उपेन्द्र यादव, सीताराम यादव, सूर्यकान्त प्रसाद,
मुखिया तरुण कुमार, विश्वंभरर पटेल, कैलाश राम व राम कैलाश यादव सहित बड़ी
संख्या में महागठबंधन के नेता शामिल शृंखला में शामिल हुये.
बैरगनिया : भारत- नेपाल सीमा से बागमती नदी के ढेंग बांध तक 7 किमी
में 750 मीटर लंबी मानव शृंखला का निर्माण किया गया. जिसमें जौहरीमल उच्च
विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय, गुरुकुल संस्कृत उच्च विद्यालय, ब्लूमिन्ग
बड्स इंटरनॅशनल स्कूल, प्रखंड के सभी स्कूलों के छात्र- छात्रा, शिक्षक-
शिक्षिका, आंगनबड़ी सेविका,पंचायत प्रतिनिधि के अलावा राजनीतिक दलों के नेता
व कार्यकर्ता व जीविका सदस्यों ने भाग लिया. मौके पर नोडल पदाधिकारी संदीप
कुमार, बीडीओ आशुतोष आनंद, सीओ जगदीश पासवान, थानाध्यक्ष राजीव कुमार
तिवारी, प्रमुख नीलम जायसवाल, नगर पंचायत के सभापति मो वसीर अंसारी,
कार्यपालक पदाधिकारी मीरा कुमारी, राजद अध्यक्ष रामाकांत राय, जदयू के
अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस के ईश्वरचंद्र दीन, महागठबंधन के
संयोजक उमेशचंद्र जायसवाल, मुखिया श्रवण कुमार, अजय यादव, सरपंच नन्हे खान,
भाजपा अध्यक्ष राजेश कुमार, सुरेश यादव, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, बीस
सूत्री अध्यक्ष मिन्हाजुल अंसारी, प्रो राजकुमार सिंह,नीरज जायसवाल, शशि
कुमार चौधरी, संदीप वर्मा, लोजपा अध्यक्ष जगदीश रमन, राम स्वार्थ बैठा व
हरेंद्र राम आदि मौजूद थे.
मेजरगंज : प्रखंड के सभी पंचायतों में को मद्यनिषेध के तहत मानव
शृंखला का निर्माण किया गया, जिसमें सबसे अधिक स्कूली बच्चे व
शिक्षक-शिक्षिकाओं की संख्या रही. मौके पर प्रमुख आशा सिंह व बीडीओ सुमन
कुमार सिंह के अलावा विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता तथा आम जनता
मौजूद रहे.
रून्नीसैदपुर : प्रखंड के कोरलहिया से प्रेमनगर तक मानव शृंखला का
निर्माण किया गया. मानव शृंखला में विधानपार्षद दिलीप राय, जिला कांग्रेस
अध्यक्ष विमल शुक्ला, प्रवक्ता शिवशंकर शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष मणिभूषण
कुमार, संजय कुमार, सुनील पासवान, अली हैदर, विधायक मंगीता देवी, विधायक
प्रतिनिधि भारत भूषण उर्फ गुड्डु यादव, राजद नेता अरूण कुमार सिंह,नागेश्वर
राय ,मो इलियास, सरोज राय, राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार छोटू,
उमाशंकर यादव, जेपी सेनानी विचार मंच के चितरंजन सिंह व नंदू भाई पटेल,
मुजफ्फरपुर - सीतामढी की सीमा के कोरलहिया में प्रमुख पूनम देवी, मुखिया
आशा देवी, चंदन यादव, हरिकिशोर राय व हुमायूं रसीद मानव शृंखला में शामिल
हुये. राष्ट्रीय मानवाधिकार व सामाजिक न्याय आयोग के प्रखंड अध्यक्ष विजय
कुमार सिंह सदस्यों के साथ कटरा मोड़ चौक रून्नीसैदपुर में मानव शृंखला में
शामिल हुये. जनवितरक, साक्षरता कर्मी, आंगनवाड़ी कर्मी, पंचायत
प्रतिनिधियों, जीविका व आशा कार्यकर्ताओं ने भी भागीदारी दी. ज्ञान भारती
पब्लिक स्कूल, डीएवी समेत विभिन्न निजी व सरकारी विद्यालयों के बच्चे भी
शामिल हुये. इधर, पूर्व मुखिया रामशत्रुघ्न राय, मुखिया सजी अहमद, जदयू के
प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया जितेंद्र पटेल, जदयू नेता प्रहलाद महतो, राम
मनोहर सिंह, मुखिया सुनैना देवी, सुबोघ कापड़, राजद नेता सह पूर्व मुखिया
महादेव दास, लोजपा नेता आलोक कुमार चौधरी उर्फ पिन्टू चौधरी, राजेन्द्र साह
विभिन्न जगहों पर मानव शृंखला में शामिल हुये. बीडीओ नीरज आनंद ने बताया
कि प्रखंड के कोरलहिया से प्रेमनगर तक एनएच 77 पर कुल 22•5 किलोमीटर में
तथा रून्नीसैदपुर-औराई पथ में मोरसंड बाजार स्थित कटरा मोड़ से
माधोपुर-सुल्तानपुर कुल 6 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनायी गयी, जिसमें
48,400 लोगों ने अपनी भागीदारी दी.
शहर में मानव शृंखला में शामिल स्वास्थ्य कर्मी.
डीएम राजीव रौशन फिर सुर्खियों में
शराबबंदी के समर्थन में शनिवार को निर्मित मानव शृंखला के बाद एक बार
फिर सीतामढ़ी डीएम राजीव रौशन सुर्खियों में है. डीएम के बेहतर मॉनीटरिंग
का ही आलम था कि जिले में लक्ष्य से 114 किमी अधिक लंबी मानव शृंखला बन
गयी. इतना ही नहीं मानव शृंखला में जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. जिला
प्रशासन को समाज के हर वर्ग का जबरदस्त समर्थन मिला. प्रशासनिक अधिकारी,
कर्मी, समाजिक संगठन व राजनीतिक दल भी जिला प्रशासन के हर कदम पर साथ रहा.
जबकि पंचायत प्रतिनिधियों ने पूरी ताकत झोंक दी. मानव शृंखला के सफल आयोजन
को लेकर सीतामढ़ी जिले की प्रशंसा सूबे में हो रहीं है. इसके केंद्र में
डीएम है. यह पहला मौका नहीं है जब सीतामढ़ी डीएम सुर्खियों में है. बीते
साल अगस्त में एक दिन में रिकॉर्ड सोख्ता का निर्माण करा डीएम ने सीतामढ़ी
जिले का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड्स रिकॉर्ड में दर्ज कराने की कामयाबी
पायी. तीन माह बाद ही जिले में डीएम के नेतृत्व में खुले में शौच के खिलाफ
अभियान शुरु हुआ, जो अब भी जारी है. नवंबर माह में डीएम ने बेलसंड अनुमंडल
को खुले में शौच से मुक्त करा सूबे का पहला अनुमंडल घोषित कराया. इसके
पूर्व एक प्रखंड व कई पंचायत ओडीएफ घोषित हो चूके है. वर्तमान में जिले के
212 पंचायत ओडीएफ घोषित नहीं है. इनमें 100 पंचायतों को मार्च में ओडीएफ
घोषित कराने की दिशा में काम चल रहा है. जबकि शेष बचे 112 पंचायतों पर
मार्च बाद काम शुरू कर इस साल अगस्त तक पूरे जिले को ओडीएफ घोषित कराने के
लिये डीएम संकल्पित है. एक के बाद एक उपलब्धि जिले को दिलाने वाले डीएम
राजीव रौशन से जिलेवासियों को मानव शृंखला के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद
उम्मीदें बढ़ गयी है.