Random-Post

मानव श्रृंखला से शराबबंदी के प्रति जगी दृढ़ इच्छा शक्ति

खगड़िया। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बीते शनिवार को सूबे की सरकार द्वारा पूर्ण शराबबंदी को लेकर द्वितीय चरण में आयोजित मानव श्रृंखला की चर्चा रविवार को भी होती रही। नेता व आमलोग भी इसकी सराहना करते दिखे।
विधायक आरएन ¨सह ने कहा कि सूबे की सरकार का यह अनूठा कदम था। लोग श्रृंखला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए, इससे लोगों को शराबबंदी के प्रति सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति का पता चलता है। वहीं, जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव ¨बदेश्वरी प्रसाद ¨सह ने कहा कि हमारी सरकार के अनूठे कार्यक्रम में महिला-पुरुष शनिवार को भेदभाव को भूलकर शामिल हुए। जबकि, शिक्षक रविश कुमार ने कहा कि शिक्षकों में भी काफी उत्साह रहा। शराबबंदी से हर व्यक्ति खुश है। वहीं, रंजीत कुमार व दिलीप कुमार ने भी सरकार के इस कार्यक्रम की सराहना की। बोले, हर वर्ग के लोग इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए। खासकर परबत्ता में यह मानव श्रृंखला ऐतिहासिक रहा। वहीं, अविनाश कुमार उर्फ भोली ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी दलों के लोग शामिल होकर नशा मुक्ति का संकल्प लिए। भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ गुड्डू हजारी ने कहा कि शराबबंदी को छात्र-छात्राओं ने काफी सराहते हुए मानव श्रृंखला में अपनी भागीदारी दी। भाजपा के ही मिथिलेश चौधरी उर्फ मोहन चौधरी का कहना हुआ कि मानव श्रृंखला में दबाव में लोग शामिल हुए। युवा राजद नेता सुनील यादव बोले, सफल और ऐतिहासिक मानव श्रृंखला के आयोजन से बेहतर सीख मिली है। लोगों के बीच शराबबंदी का बेहतर मैसेज गया है। 

Recent Articles