; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

सीएम का पुतला दहन करेंगे नियोजित शिक्षक

बेगूसराय : 13 जनवरी को मुख्यमंत्री के बेगूसराय आगमन पर टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ जिला मुख्यालय पर आक्रोश मार्च निकालेंगे साथ ही मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जायेगा.
ये बातें नियोजित शिक्षक के जिलाध्यक्ष राजू सिंह ने सोमवार को नियोजित शिक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों के लिए जारी वेतनमान की अधिसूचना संख्या 1530 दिनांक 11 सितंबर 2015 की कंडिका 2.5 में समय-समय पर राज्य सरकार के कर्मियों के अनुरूप महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता, मकान किराया भत्ता एवं वार्षिक वेतन वृद्धि देने का प्रावधान किया है.

इस संदर्भ में सातवें वेतन आयोग के सदस्य राहुल सिंह और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा सातवें वेतन से नियोजित शिक्षकों को वंचित रखने का बयान दुर्भाग्यपूर्ण एवं शिक्षकों के साथ छलावा है. मौके पर संघ के संयोजक मिलन मिश्रा, जिला सचिव चंद्रभूषण भारद्वाज, पुष्पहास, अली रजा, संजीव कुमार शाहिद, संदीप कुमार, मो असफाक आलम, मो जुरैज आलम और चंद्र प्रकाश उपस्थित थे.

UPTET news