दरभंगा। बहुप्रतीक्षित जिला परिषद व माध्यमिक शिक्षक नियोजन क लिए सोमवार
को जिला परिषद में अभ्यर्थियों का मेला लगा हुआ था। लेकिन विडम्बना यह थी
कि उच्चतर माध्यमिक नियोजन के लिए बना काउंटर खाली था तो माध्यमिक के
काउंटरों पर लंबी कतार लगी थी।
स्थिति यह थी कि अंधेरा होने के बाद भी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच चल रही थी। जिला परिषद अध्यक्ष गीता देवी, उपाध्यक्षा ललिता झा, जिला पार्षद जमाल अतहर रूमी के अलावा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी विवेकानंद झा और सहायक मनटुन चौधरी व्यवस्था में लगे थे। उच्चतर माध्यमिक के लिए गृह विज्ञानमें 16, इतिहास में 7, समाजशास्त्र में 2, भूगोलमें एक मनोविज्ञान में एक तथा अंग्रेजी में 4 अभ्यर्थियों ने अपने शैक्षिक तथा प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच कराई। हिन्दी ं 15, अहिन्दी में 3, उर्दू में एक मातृभाषा उर्दू में एक, मैथिली में 2, मातृभाषा मैथिली में 2 अभ्यर्थी ही पहुंचे। एकाउंटेंसी में 17, रसायन में 2, जन्तु शास्त्र में 2, वनस्पति शास्त्र में एक, कंप्यूटर साइंस में 19, संगीत में 7 राजनीति शास्त्र में 26 अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों की जांच कराई। माध्यमिक के समाज अध्ययन में 1305, गणित में 209, विज्ञान में 308, मैथिली में 13, उर्दू में 11, हिन्दी में 26, अंग्रेजी में 12, संस्कृत में 28, संगीत में 144, नृत्य में 3, फाइन आर्ट में 17 तथा शारीरिक शिक्षा में 69 अभ्यर्थियां ने काउंसि¨लग कराई। उधर नगर निगम में भी उच्चतर माध्यमिक अभ्यर्थियों का टोटा रहा। कुल 69 पद के लिए 22 अभ्यर्थी ही काउंसि¨लग कराने पहुंचे। जबकि माध्यमिक के समाज अध्ययन में 10 पद के लिए 171, विज्ञान के 7 पद के लिए 61 तथा गणित में 6 पद के लिए 40 अभ्यर्थियों ने काउंसि¨लग कराई। संस्कृत में 10, उर्दू में 4, शारीरिक शिक्षक में 15 तथा हिन्दी में एक अभ्यर्थी पहुंचे थे। मनोज कुमार राय, इनायत अली आदि निगम कर्मी जनार्दन चौधरी के पर्यवेक्षण में काउंसि¨लग कर रहे थे।
स्थिति यह थी कि अंधेरा होने के बाद भी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच चल रही थी। जिला परिषद अध्यक्ष गीता देवी, उपाध्यक्षा ललिता झा, जिला पार्षद जमाल अतहर रूमी के अलावा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी विवेकानंद झा और सहायक मनटुन चौधरी व्यवस्था में लगे थे। उच्चतर माध्यमिक के लिए गृह विज्ञानमें 16, इतिहास में 7, समाजशास्त्र में 2, भूगोलमें एक मनोविज्ञान में एक तथा अंग्रेजी में 4 अभ्यर्थियों ने अपने शैक्षिक तथा प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच कराई। हिन्दी ं 15, अहिन्दी में 3, उर्दू में एक मातृभाषा उर्दू में एक, मैथिली में 2, मातृभाषा मैथिली में 2 अभ्यर्थी ही पहुंचे। एकाउंटेंसी में 17, रसायन में 2, जन्तु शास्त्र में 2, वनस्पति शास्त्र में एक, कंप्यूटर साइंस में 19, संगीत में 7 राजनीति शास्त्र में 26 अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों की जांच कराई। माध्यमिक के समाज अध्ययन में 1305, गणित में 209, विज्ञान में 308, मैथिली में 13, उर्दू में 11, हिन्दी में 26, अंग्रेजी में 12, संस्कृत में 28, संगीत में 144, नृत्य में 3, फाइन आर्ट में 17 तथा शारीरिक शिक्षा में 69 अभ्यर्थियां ने काउंसि¨लग कराई। उधर नगर निगम में भी उच्चतर माध्यमिक अभ्यर्थियों का टोटा रहा। कुल 69 पद के लिए 22 अभ्यर्थी ही काउंसि¨लग कराने पहुंचे। जबकि माध्यमिक के समाज अध्ययन में 10 पद के लिए 171, विज्ञान के 7 पद के लिए 61 तथा गणित में 6 पद के लिए 40 अभ्यर्थियों ने काउंसि¨लग कराई। संस्कृत में 10, उर्दू में 4, शारीरिक शिक्षक में 15 तथा हिन्दी में एक अभ्यर्थी पहुंचे थे। मनोज कुमार राय, इनायत अली आदि निगम कर्मी जनार्दन चौधरी के पर्यवेक्षण में काउंसि¨लग कर रहे थे।