; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

नही मिल रहा साथ 1-5 बीएड शिक्षक टीम, संघ और विभाग के दंश का शिकार

29 दिसंबर 2016 को ही शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान पटना ने 22-12-16 NCTE के पत्र के आलोक में सभी जिले से 1-5 बीएड शिक्षक की एक सप्ताह में अतिरिक्त जानकारी की सूची मंगवाई ।।
किन्तु लगभग एक महीने बाद भी विभिन्न जिले से निष्क्रियता की खबर आ रही है।।बहुत जिला अभी तक प्रखंड से जानकारी प्राप्त हेतू पत्र निर्गत नही किये हैं।।
सभी संघों की उदासीनता स्पष्ट दिखाई दे रही है और फिर सभी संघ शिक्षक हित में कार्य की दुहाई देते हैं।।पूरे प्रदेश मेंं लगभग सिर्फ 6000 1-5 बीएड शिक्षक हैं।।जिनका संवर्धन होना है।।
विभाग तो विभाग संघ भी कछुआ चाल को मात दे रहे हैं।।खासकर पुराने संघ तो बिल्कुल भी रूचि नही ले रहे।।जबकि टीईटी से अधिक #1-5 बीएड शिक्षक शिक्षा मित्रों की टोली में हैं।।ये बात और है कि उनमे अधिकांश अवैध रूप से प्रशिक्षित का वेतन प्राप्त कर रहे हैं बिना संवर्धन के ।।जो अपना नाम लिस्ट में न शामिल कराना चाहते हैं और लिस्ट भेजने में राजनीति(अवरूद्ध ) कर रहे हैं ।।
शिक्षक हित की माकूल दुहाई देने वाले संगठन से पुनः अनुरोध है कि 1-5 बीएड शिक्षक टीम का संग दें तथा शीघ्र संवर्द्धन हेतू चौतरफा प्रयास/ दबाव करें।।
भवदीय आग्रह
1-5 बीएड शिक्षक टीम

UPTET news