Advertisement

28 को समाहरणालय पर शिक्षक देंगे धरना

सुपौल। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)के बैनर तले शिक्षक चार सूत्री मांगों के समर्थन में 28 जनवरी को समाहरणालय में धरना देंगे।
संघ के जिला जिला संयोजक हरिलाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 34540 समूह वर्ग के शिक्षकों का जिला के बाहर व अंदर स्थानान्तरण, सेवा अवधि में विस्तार कर 60 से 62 वर्ष करने, नियोजित शिक्षकों को 9300 से 34800 का वेतनमान देने तथा वन टाइम शिथिलीकरण का लाभ जिला को नहीं शिक्षक को देना है। हमारी मुख्य मांगों में शामिल है।

UPTET news

Blogger templates