Random-Post

7वें वेतन आयोग हेतु तथा नियोजित शिक्षकों को प्रत्येक 3 साल पर 3% वार्षिक वेतन वृद्धि की जगह प्रत्येक वर्ष देने की बात से सम्बन्धित पत्र

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य वेतन आयोग को अपनी मांगों की प्रति सौंपी। नियोजित शिक्षकों के लिए "समान कार्य, समान वेतन" की मांगपत्र भी सौंपी गयी।
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का आज दो पत्र सामने है। एक पत्र को सचिवालय में 7वें वेतन आयोग हेतु रिसीव कराया गया है
जिसमे नियमित शिक्षकों की माँग से सम्बन्धित पुरे पन्ने में लगभग तथा सबसे अंत में नियोजित शिक्षकों के लिए समान काम समान वेतन की मांग वेतन आयोग से और दूसरे पत्र में नियोजित शिक्षकों को प्रत्येक 3 साल पर 3% वार्षिक वेतन वृद्धि की जगह प्रत्येक वर्ष देने की बात कही गयी है और कहीं रिसीव भी नहीं कराया गया है।
No automatic alt text available.

Recent Articles