Random-Post

आदेश की अवहेलना में प्रभारी एचएम निलंबित

भरगामा( अररिया) । निज संवाददाता मध्य विद्यालय पैकपार के प्रभारी प्रधानाध्यापक रानू कुमार तिवारी को विभागीय आदेश की अवहेलना के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव सह भरगामा के बीडीओं की ओर से इस बाबत पत्र स्कूल को भेज दिया गया है।

बीडीओ रेखा कुमारी ने बताया कि सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के पत्रांक 1123 दिनांक 7.10.2016 में दिये गये निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया के पत्रांक 550 के द्वारा प्रेषित प्रखण्डाधीन मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं नामांकित छात्र-छात्राओं के ध्यान में रखते हुए प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति, भरगामा द्वारा अनुमोदनोपरांत उतक्रमित मध्य विद्यालय पैकपार के सहायक शिक्षक रौशन कुमार रंजन का मध्य विद्यालय पैकपार में सामंजन करते हुए उन्हें योगदान करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा श्री रौशन रंजन का योगदान स्वीकृत नहीं किया गया। बीडीओ ने बताया कि सामंजित शिक्षक श्री रंजन का योगदान स्वीकृत करने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अररिया ने भी अपने कार्यालय के ज्ञापांक 25 के द्वारा एक पत्र मध्य विद्यालय पैकपार के प्रभारी प्रधान रानू कुमार तिवारी को दिया गया था। लेकिन श्री तिवारी ने इसके बाद भी रौशन रंजन का योगदान स्वीकृत नहीं किया। उन्होंने बताया कि चुँकि शिक्षकों का सामंजन सरकार के निर्देश पर किया गया था। इसलिए सामंजित शिक्षक का योगदान स्वीकृत नहीं करना आदेश की अवहेलना माना गया। अलवत्ता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अररिया के ज्ञापांक 64 के आलोक में प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति भरगामा की आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के उपरांत विभागीय आदेश की अवहेलना के आरोप में रानू कुमार तिवारी प्रखंड शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक मध्यविद्यालय पैकपार को निलंबित कर दिया गया। साथ ही नियमानुसार वरीय शिक्षक को प्रभार सौंपने का निर्देश दिया गया है।

Recent Articles