Random-Post

डीपीओ ने नवंबर माह का वेतन आवंटित

सारण। सारण जिले के बचे हुए दस प्रखंडों के प्रारंभिक शिक्षकों का वेतन गुरुवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) दिलीप ¨सह ने रिलिज कर दिया है। डीपीओ ने परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल के अनुरोध पर नवंबर माह का वेतन रिलिज कर दिया।
जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर ¨सह ने बताया कि नवंबर माह का वेतन एकमा, जलालपुर , छपरा नगर, मकेर, पानापुर, दिघवारा, रिविलगंज, गड़खा, मढ़ौरा, नगरा, लहलादपुर प्रखंड के शिक्षकों का भुगतान नहीं हो पाया था। जिसका भुगतान आज कर दिया है। बताते चलें कि सारण में प्रारंभिक शिक्षकों का वेतन नवंबर माह का मिला है। जिसके लिए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने डीपीओ को बधाई दी है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप ¨सह को बधाई देने वालों में समरेंद्र बहादुर ¨सह, विकास कुमार, अभय ¨सह , र¨वद्र ¨सह, सूर्यदेव ¨सह, सूर्यनारायण साह, निजाम अहमद, हरिप्रकाश मिश्र, प्रमोद ¨सह, अर¨वद ¨सह, रमेश कुमार, अजय ¨सह, मुकेश कुमार, चमन तिवारी आदि शामिल हैं।

Recent Articles