Random-Post

मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

खगड़िया। समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का आंदोलन जारी है। संघ के आह्वान पर गुरुवार को प्रखंडों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें काफी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया।
संघ द्वारा हस्ताक्षर अभियान के साथ ही संघ की मजबूती को लेकर सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है। जिला संघ के सदस्यों ने बताया कि समान कार्य के लिये समान वेतन की लड़ाई वर्षो से हम लड़ रहे हैं। बताया कि हस्ताक्षर अभियान के बाद शिक्षकों का हस्ताक्षर राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं मुख्य न्यायाधीश को भी सौंपा जाएगा। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, विधि सलाहकार सुनील कुमार मिश्र व जिला सचिव अशफाक खा आदि मौजूद थे।

Recent Articles