Random-Post

छात्र अनुपात दुरुस्त करने को 52 शिक्षकों का तबादला

बांका। सरकारी विद्यालयों में शिक्षक और छात्र अनुपात को दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग ने जिला के 52 नियोजित शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है। इन शिक्षकों को 10 दिसंबर के पहले नए जगह पर योगदान करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी किया है।
सभी स्थानांतरण उनके नियोजन समिति के अंदर ही किया गया है। उन्हें अगले महीने का वेतन नये विद्यालय की उपस्थिति से ही होगा। सभी स्थानांतरित शिक्षक प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के ही हैं। प्रखंड और पंचायत नियोजन समिति के माध्यम से इनके स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी की गयी है। केवल कटोरिया प्रखंड में किसी शिक्षक का स्थानांतरण नहीं हुआ है। बांकी बचे 10 प्रखंड के शिक्षक इससे प्रभावित हुए हैं। स्थानांतरण में सबसे अधिक रजौन प्रखंड के शिक्षक प्रभावित हुए हैं। प्रखंड के 15 शिक्षकों का तबादला हुआ है।
----------------------
किस आधार का हुआ सामंजन
नये शिक्षक के स्थानांतरण का फैसला प्रधान सचिव के आदेश पर हुआ है। जिसमें कहा गया था कि विद्यालय में बच्चे और शिक्षकों का अनुपात ठीक करने के लिए कम नामांकन वाले स्कूलों के शिक्षकों को कम शिक्षक वाले विद्यालयों में भेजा जाना था। आदेश के मुताबिक ऐसे शिक्षकों को नये विद्यालय में पद के साथ ही सामंजित कर दिया गया है। स्थानांतरण में विद्यालय के सबसे कनीय शिक्षक को पहला आधार बनाया गया। महिला शिक्षक को इसमें राहत दी गई है। इस आदेश पर सटीक बैठने के बाद 32 नियोजन समिति इससे प्रभावित हुआ। जिसके अध्यक्ष व सचिव की बैठक के बाद 52 शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में भेजा गया है।
----------------------
किस प्रखंड में कितना सामंजन
प्रखंड का नाम प्रखंड शिक्षक पंचायत शिक्षक
बांका 03 04
अमरपुर 00 03
चांदन 00 01
बौंसी 01 00
रजौन 01 14
फुल्लीडुमर 02 02
बेलहर 00 02
बाराहाट 04 06
शंभूगंज 02 03

धोरैया 02 02

Recent Articles