Random-Post

मदरसा के नियोजित शिक्षकों को मिले समान वेतनमान

किशनगंज। मदरसा में नियोजित शिक्षकों को भी समान काम के बदले समान वेतनमान मिले। जिससे कि इन शिक्षकों का मनोबल बढ़ सके और वे अपनी जिम्मेवारी ईमानदारी पूर्वक निभा सकें।
यह बातें मदरसा कमेटी के सचिव मो. अशरफ अली रहमानी ने लाइन स्थित मदरसा अंजुमन इस्लामिया में बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रस्वीकृत 205 मदरसा समूह के नियोजित शिक्षकों को भी प्राथमिक एवं माध्यमिक नियोजित शिक्षकों के सामन वेतनमान मिले। जबकि इन मदरसा शिक्षकों को एक जुलाई 2015 से ही वेतनमान मिलना है।
मो. रहमानी ने कहा कि पिछले दस महीने से इन मदरसा शिक्षकों के साथ 609 समूह के मदरसा शिक्षकों को भी वेतन राशि नही मिल पाया है। जिसके कारण दन मदरसा शिक्षकों को कई प्रकार की आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कैबिनेट की बैठक में 205 मदरसा समूह के नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए सितंबर माह में 15 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। वहीं सीएम के आगमन पर मदरसा शिक्षक उनका हार्दिक अभिनंदन करेगा। इस दौरान प्रधान मौलवी अब्दुरहीम सहित कई मदरसा शिक्षक मौजूद थे।

Recent Articles