; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

शिक्षक संघ ने नियोजन इकाई पर लगाया मनमानी का आरोप

शेखपुरा। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने चेवाड़ा ब्लाक की शिक्षक नियोजन इकाई पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। इस बाबत संघ के जिलाध्यक्ष सुधांशु कुमार तथा सचिव राकेश ने नियोजन इकाई पर अपने वरीय संस्थानों को ताक पर रखकर काम करने का आरोप लगाया है।
इस बाबत शिक्षक संघ के द्वय नेताओं नेबताया कि चेवाड़ा ब्लाक की शिक्षक नियोजन इकाई की मनमानी के खिलाफ अपील प्राधिकार तथा हाई कोर्ट में मामला दर्ज किया जाएगा। असल में मीडिल स्कूल की शिक्षक सीमा कुमारी का नियोजन रद किए जाने की कार्रवाई के खिलाफ शिक्षक संघ ने अपना आंदोलन खड़ा किया है। इस बाबत द्वय नेताओं ने बताया कि सीमा कुमारी के सर्टिफिकेट की जांच रिपोर्ट को देखे बिना ही उनका नियोजन रद कर दिया गया। आरोप लगाया गया कि इस कार्रवाई में चेवाड़ा ब्लाक के बीईओ की भूमिका भी साफ है। आरोप लगाया गया कि बीईओ एक-दूसरे शिक्षक संघ के नेता के दबाब में आकार यह सब किया है। संघ के नेताओं ने बताया कि नियोजन समिति के अध्यक्ष की हैसियत से प्रखंड प्रमुख ने निगरानी जांच के परिणाम आने के पहले सीमा कुमारी के खिलाफ चल रही स्थानीय कार्रवाई को रोकने का निर्देश भीदिया, मगर अध्यक्ष के निर्देश को दरकिनार करने सीमा का नियोजन रद कर दिया गया। राकेश ने बताया कि सीमा कुमारी के सर्टिफिकेट की जांच रिपोर्ट भी विद्यालय परीक्षा समिति से आ गई है जिसमें सर्टिफिकेट को सही बताया गया है। उन्होंने बताया की शिक्षक संघ की अंदरूनी राजनीति में सीमा को बलि का बकरा बनाया गया है।

UPTET news