--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

गुरुजी तो गये छुट्टी पर, कब आयेंगे किसी को पता नहीं

255 शिक्षक हैं छुट्टी पर नहीं है कोई सूचना  
पटना : कब गुरुजी आयेंगे और कब छुट्टी पर चले जायेंगे, इसकी जानकारी न तो स्कूल प्राचार्य को होती है और न ही जिला शिक्षा कार्यालय को. जब जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया जाता है, तो पता चलता है कि शिक्षक छुट्टी पर हैं. पटना जिले के स्कूलों की बात करें तो 255 शिक्षक हैं, जो छुट्टी पर चल रहे हैं. 
 एक तरफ जहां स्कूलों में शिक्षकों की कमी चल रही है, वहीं दूसरी ओर अधिकतर स्कूलों के शिक्षक छुट्टी पर चले गये हैं. यह हाल है पटना जिले के नियोजित शिक्षकों का. डीइओ ऑफिस की मानें तो जिले में लगभग 2500 नियोजित शिक्षक कार्यरत हैं. ऐसे में शिक्षकाें की छुट्टी की जानकारी डीइओ ऑफिस को नहीं होती है. 
 
साल भर की भी लेते हैं छुट्टी : शिक्षक छुट्टी पर एक दिन या सप्ताह भर के लिए नहीं जाते हैं, बल्कि महीने या छह महीने तक के लिए जाते हैं. कई शिक्षक तो ऐसे हैं, जो साल भर तक की छुट्टी लेते हैं. 
 
काैन से शिक्षक ने कब तक की छुट्टी ली है, इसकी जानकारी डीइओ आॅफिस को तब होती है, जब वो छुट्टी से लौट कर आते हैं. डीइओ ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार जो शिक्षक का नियोजन हुआ है, वो सीधे नियोजन कार्यालय को इसकी जानकारी देकर छुट्टी पर चले जाते हैं. लेकिन जब सैलरी नहीं मिलती है, तो डीइओ आॅफिस का चक्कर लगाते हैं.
 
स्कूल से सूचना मिलने के बाद बंद हो जाती है सैलरी : जो शिक्षक स्कूल को सूचना नहीं देते हैं और छुट्टी पर चले जाते हैं. महीनों इंतजार के बाद जब स्कूल प्रशासन की ओर से इसकी सूचना डीइओ ऑफिस को दी जाती है, तो उस शिक्षक की सैलरी बंद कर दी जाती है. ऐसे में शिक्षक के बाद में सूचना देने के बाद ही सैलरी में सुधार होता है.   
 
बाधित होती है पढ़ाई
 
स्कूल निरीक्षण के दौरान पता चलता है कि शिक्षक छुट्टी पर हैं. एक तो स्कूल में शिक्षकों की कमी है, वहीं दूसरी ओर कई  शिक्षक छुट्टी पर रहते हैं. इससे पढ़ाई बाधित होती है. इसकी जानकारी हमें नहीं होती है. 

डाॅ अशोक कुमार, डीपीओ, जिला शिक्षा कार्यालय
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();