बेगूसराय(नगर)
: सरकार के उदासीन रवैये और वादाखिलाफी के विरोध में नियोजित प्रारंभिक
शिक्षकों ने राज्य संघ के आह्वान पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया .
नियोजित प्रारंभिक शिक्षक संघों ने पुतला दहन से पूर्व जेके उच्च विद्यालय
से जुलूस निकालते हुए, ट्रैफिक चौक,आंबेडकर चौक,कचहरी चौक होते कैंटीन चौक
पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. जुलूस में शामिल शिक्षकों ने जम कर
सरकार विरोधी नारे लगाये.
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा की जुलाई
2015 में ही समान काम का समान वेतन के बदले न्यूनतम वेतनमान देकर सरकार ने
शिक्षकों के साथ धोखा किया है. 11 अगस्त 2015 को सेवा शर्त निर्धारण के लिए
कमेटी का गठन किया गया.कमेटी को तीन महीने में रिपोर्ट देनी थी लेकिन
सरकार के उदासीन रवैये के कारण आज तक कमेटी की एक भी बैठक नहीं हुई है.
सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव राम कल्याण पासवान ने कहा की संघ
से बार-बार वार्ता कर 13 महीने बीत जाने के बाद भी सेवा शर्त लागू नहीं
किया गया. मौके पर संघ के कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया. जिला
उपाध्यक्ष साकेत कुमार सुमन,साकेत सिंह,नीरज कुमार, प्रदेश प्रतिनिधि राकेश
कुमार, प्रखंड अध्यक्ष मोहन कुमार,कुंदन कुमार,राजेश कुमार सहित कई शिक्षक
शामिल थे.
छंटनीग्रस्त सुरक्षा गार्डों ने शुरू की हड़ताल
बीहट़ आरएसपीएल कंपनी के छंटनीग्रस्त सुरक्षा गार्ड द्वारा लंबित
वेतन भुगतान तथा सेवा में पुन: लेने की मांग को लेकर जीरोमाइल स्थित नार्थ
बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के विद्युत शक्ति उपकेंद्र पर सोमवार से
अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी.हड़ताली सुरक्षा गार्डों में संदीप
कुमार,अमन कुमार, अरुण कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य ने कहा कि दो माह का
मानदेय का भुगतान किये बगैर कंपनी द्वारा
गलत ढंग से छंटनी करना कहीं से भी न्यायोचित नहीं है.जबकि आरएसपीएल
सिक्यूरिटी के कोशी प्रक्षेत्र के एरिया मैनेजर संतोष कुमार का कहना है कि
संस्थान में काम की समाप्ति के बाद सभी आठ कार्यरत सुरक्षा गार्डों को
हटाया गया है .और शीघ्र ही उनके बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया
जायेगा.वहीं बरौनी बिजली आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार
ने कहा सुरक्षा गार्डों का कंपनी के मुख्य द्वार पर की जा रही हड़ताल
अनुचित है. उन्होंने कहा कि कार्य बाधित करने पर कानूनी कार्रवाई की
जायेगी.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC