अररिया। सीमावर्ती नरपतगंज प्रखंड के विद्यालयों में फर्जी प्रमाण
पत्रों क आधार पर नियुक्त शिक्षक सालों से कार्यरत हैं। तमाम शोरगुल के
बावजूद शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों को पदच्यूत नहीं कर पाया है।
जानकारों की मानें तो प्रखंड में लगभग 80 शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी हैं, जिनमें से 6 विद्यालयों के शिक्षक जम्मू-कश्मीर से प्राप्त प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के आधार पर वेतन उठा रहे हैं।
जिनकी संख्या 6 हैं। कानूनन इनका नियोजन ही नहीं होना था। कश्मीर के प्रमाण पत्रों की वजह से उनके पद को रिक्त रखना था, क्योंकि ऐसे प्रमाणपत्रों को लेकर मामला न्यायालय में लंबित है। प्रखंड नियोजन इकाई ने कानून को ताक पर रखते हुए उन्हें भी नियुक्ति पत्र दे दिया जो जांच का विषय है। बहरहाल ऐसे शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के लिए निगरानी विभाग को सौंपना था। पर प्रमाण पत्रों की फाइल कहां दीमकों की भेंट चढ़ रही है यह किसे पता ।
* इन विद्यालयों में फर्जी प्रमाणपत्रों पर बहाल हैं शिक्षक -
प्राथमिक विद्यालय बरहारा, प्रावि युक्ति झा टोला दरगाहीगंज , कन्या प्रावि पथराहा, प्रावि मुसहरी टोला फरही, प्रावि फकीरचन टोला खाबदह ,मवि घोसिन टोला खाबदह, मवि दरगाहीगंज, उमवि उत्तर पोसदहा, प्रावि शर्मा टोला मधुरा पश्चिम, प्रावि ऋषिदेव टोला फरही, मवि नोनिया टोला बढेपारा आदि ।
* जम्मू कश्मीर के प्रमाणपत्र पर कहा हैं बहाल -
कन्या मध्य विद्यालय नरपतगंज, उमवि बड़हारा, मवि अमरौरी, मवि कन्हैली, मवि बीबीगंज, मवि तामगंज तथा मवि चंदा
* क्या कहते हैं डीएम -
जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जल्द जांच कमिटी गठित कर वैसे विद्यालयों के शिक्षकों, नियोजन इकाई तथा विभागीय लोगों को बेनकाब कर कार्रवाई की जायेगी।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
जानकारों की मानें तो प्रखंड में लगभग 80 शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी हैं, जिनमें से 6 विद्यालयों के शिक्षक जम्मू-कश्मीर से प्राप्त प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के आधार पर वेतन उठा रहे हैं।
जिनकी संख्या 6 हैं। कानूनन इनका नियोजन ही नहीं होना था। कश्मीर के प्रमाण पत्रों की वजह से उनके पद को रिक्त रखना था, क्योंकि ऐसे प्रमाणपत्रों को लेकर मामला न्यायालय में लंबित है। प्रखंड नियोजन इकाई ने कानून को ताक पर रखते हुए उन्हें भी नियुक्ति पत्र दे दिया जो जांच का विषय है। बहरहाल ऐसे शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के लिए निगरानी विभाग को सौंपना था। पर प्रमाण पत्रों की फाइल कहां दीमकों की भेंट चढ़ रही है यह किसे पता ।
* इन विद्यालयों में फर्जी प्रमाणपत्रों पर बहाल हैं शिक्षक -
प्राथमिक विद्यालय बरहारा, प्रावि युक्ति झा टोला दरगाहीगंज , कन्या प्रावि पथराहा, प्रावि मुसहरी टोला फरही, प्रावि फकीरचन टोला खाबदह ,मवि घोसिन टोला खाबदह, मवि दरगाहीगंज, उमवि उत्तर पोसदहा, प्रावि शर्मा टोला मधुरा पश्चिम, प्रावि ऋषिदेव टोला फरही, मवि नोनिया टोला बढेपारा आदि ।
* जम्मू कश्मीर के प्रमाणपत्र पर कहा हैं बहाल -
कन्या मध्य विद्यालय नरपतगंज, उमवि बड़हारा, मवि अमरौरी, मवि कन्हैली, मवि बीबीगंज, मवि तामगंज तथा मवि चंदा
* क्या कहते हैं डीएम -
जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जल्द जांच कमिटी गठित कर वैसे विद्यालयों के शिक्षकों, नियोजन इकाई तथा विभागीय लोगों को बेनकाब कर कार्रवाई की जायेगी।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC