Random-Post

डीईओ की अनदेखी डीपीओ को पड़ेगी महंगी

लखीसराय। सरकार के शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को टीम लीडर बनाकर उनके अधीनस्थ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को उनके कार्य दायित्व की जिम्मेदारी भी तय कर दी है।
लेकिन लखीसराय जिले में हाल के महीनों में शिक्षक प्रतिनियोजन से लेकर सरकारी विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापन को लेकर शिक्षा पदाधिकारियों के बीच आपसी तालमेल का अभाव व कतिपय कारणों के बीच जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है।
हाल ही में बड़हिया स्थित श्री रामोवतार ¨सह उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद को लेकर डीईओ व डीपीओ माध्यमिक द्वारा अलग-अलग जारी पत्र जंग में न सिर्फ शिक्षा पदाधिकारियों के आपसी सामंजस्य की पोल खुल गई है बल्कि जारी घमासान शीत युद्ध का मामला जिलाधिकारी सुनील कुमार तक पहुंच गया है। इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी ¨सह ने अपने अधीनस्थ सभी डीपीओ को विभागीय निर्देश व उनको दी गई जिम्मेदारी व दायित्व का बोध कराते हुए एक आदेश जारी किया है। डीईओ ने जारी अपने आदेश में सभी डीपीओ से कहा है कि अपने आवंटित कार्य से किसी भी प्रकार का नीतिगत निर्णय बगैर डीईओ से विमर्श कर बिना अनुमोदन के किसी भी प्रकार का पत्र निर्गत नहीं करेंगे। आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित डीपीओ के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा विभाग से की जाएगी। डीईओ व डीपीओ माध्यमिक के बीच गहराता विवाद सुर्खियों में है। नरेंद्र कुमार के बाद डीईओ त्रिलोकी ¨सह ने भी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर डीपीओ द्वारा नियमों की अनदेखी करने एवं नियंत्री पदाधिकारी को बगैर जानकारी दिए आदेश पत्र जारी करने सहित मनमाने ढंग से कार्य करने की बात कही है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles