Random-Post

सेवा में समायोजन नहीं होने पर होगा आंदोलन

बांका। अपनी सेवा विस्तार को लेकर रविवार को अंगना अपना विद्यालय चलो केंद्र की बाल दीदी की एक बैठक पुरानी ठाकुरबाड़ी में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता संघ की अध्यक्ष अंजनी कुमारी ने की। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सरकार पर सीधा हमला बोला।

बैठक की अध्यक्षता कर रही अंजनी कुमारी ने हक देने पर बल दिया। इसके लिए आंदोलन भी करना पड़ेगा तो किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने एक समय विद्यालय के बाहर दबे कुचले बच्चों को स्कूल तक लाने की जिम्मेवारी सौंपी थी। जिसके एवज में सरकार ने मानदेय भी दिया। लेकिन अब सरकार हमसे मुंह फेर रही है। जबकि अभी भी कई बच्चों ने स्कूल का मुंह तक नहीं देखा है। ऐसे में अब अब अंगना अपना विद्यालय चलो केंद्र प्रयास केंद्र बाल दीदी को अनौपचारिक शिक्षक के तर्ज पर बहाल करना ही होगा। अगर सरकार ऐसा नहीं करेगी तो संघ पूरे बिहार में आंदोलन करेगी।

मौके पर संघ की खुशबू कुमारी ने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि अभी की सरकार मतलब की सरकार है। जब मतलब पूरा हो गया तो उसे आदमी को बेकार करने की आदत सी पड़ गयी है। वहीं कई अन्य ने भी बैठक को संबोधित करते हुए अपने हक की आवाज को बुलंद किया। और सरकार को जल्द से जल्द उपाय करने तक का अल्टीमेटम दे दिया। बैठक में मुख्य रूप से रेखा देवी, रीना देवी, रंजू कुमारी, रंभा कुमारी, रंभा देवी सहित दर्जनों बाल दीदी शामिल थी।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles