Random-Post

बीडीओ ने शिक्षकों को लगाई फटकार

नालंदा। एकंगरसराय प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को उ.म. विद्यालय धावा एकंगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में तीन शिक्षिका क्रमश: अंजनी कुमारी, पूनम कुमारी एवं विभा कुमारी उसी वक्त स्कूल पहुंची जिस वक्त बीडीओ विद्यालय पहुंचे थे।
बिलंव से पहुंचने पर तीनों शिक्षिका को बीडीओ ने कड़ी फटकार लगाई। सबसे आश्चर्यजनक बात यह रही कि एक अन्य शिक्षक विनोद कुमार की उपस्थिति बनी हुई थी। लेकिन वे विद्यालय में नहीं थे। जब बीडीओ ने प्रधानाध्यापिका रेणु सिन्हा से इस सम्बन्ध में पूछा तो उन्होंने बताया कि वे आकर उपस्थिति बनाने के बाद छुट्टी का आवेदन देकर यह कहकर चले गए कि बेटी को परीक्षा दिलाने जाना है। इस पर बीडीओ ने जब उनके छुट्टी का आवेदन मांगा तो उन्होंने टालमटोल करते हुए उनको बरगलाने का प्रयास करते हुए कार्यालय से बाहर निकल कर गई। एक अन्य शिक्षिका मंजू कुमारी से विनोद कुमार के नाम का आवेदन लिखवाकर उस पर स्वीकृति करते हुए आवेदन बीडीओ को लाकर दिखाया। लेकिन प्रधान की चालाकी बीडीओ ने पकड़ ली तथा मंजू कुमारी को जब बुलाकर पूछा तो उन्होंने लिखित रूप से दिया कि मैंने प्रधान रेणु के कहने पर विनोद कुमार का आवेदन लिखकर दिया। इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। यह बात सुनकर बीडीओ भड़क उठे और प्रधान को कड़ी चेतावनी देते हुए सुधरने की नसीहत दी। बीडीओ ने मध्याह्न पंजी एवं बन रहे भोजन का अवलोकन कर कई अनियमितता पकड़ी। रजिस्टर में चावल के शेष स्टाक से लगभग तीन बोड़ा अधिक चावल स्टोर में पाया गया। स्टोर में चावल रखने के लिए ड्राम भी उपलब्ध नहीं था। इतना नहीं दस बजे दिन में ही कई क्लास में अंधेरा देख बीडीओ ने फटकार लगाते हुए शीघ्र बल्ब लगाने का निर्देश दिया। इस सम्बन्ध में बीडीओ ने पत्रकारों को बताया कि विद्यालय के प्रधान रेणु सिन्हा के कार्यशैली से यह स्पष्ट हुआ कि वे गलत करने वाले शिक्षक को बचाने के लिए गलत तरीके का सहारा लेकर नियम के विपरीत कार्य किया है। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण में पाए गए अनियमितता व प्रधानाध्यापक की भूमिका की जांच को वरीय पदाधिकारी के पास रिपोर्ट भेज जाएगी।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles