Advertisement

नीतीश ने शिक्षा विभाग की समीक्षा की, उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार का दिया निर्देश

पटना 27 जुलाई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शिक्षा विभाग की समीक्षा की और राज्य में उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार का निर्देश दिया। श्री कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक कैलेंडर बने, सत्र नियमित हो, कक्षायें नियमित रूप से चले और समय पर परीक्षा हो ताकि बिहार में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को आगे के करियर के लिये किसी प्रकार की कठिनाई न हो। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि सरकार विश्वविद्यालयों को जो धन राशि देती है, उसका पूर्ण सदुपयोग हो और समय पर उसका उपयोगिता प्रमाण-पत्र प्राप्त हो जाये। उन्होंने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत समीक्षा की एवं इस संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया। 
बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव शिक्षा डी.एस. गंगवार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा, शिक्षा विभाग के अपर सचिव के. सेंथिल कुमार, वित्त विभाग के सचिव (व्यय) राहुल सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह समेत शिक्षा विभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। 
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates