Advertisement

अब रोबोट बनाना भी सीखेंगे सीबीएसई स्कूलों के छात्र


जमुई। सीबीएसई स्कूलों के छात्र अब रोबोट बनाना भी सीखेंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए एक निर्देश जारी किया है। जिसमें सभी प्राचार्यों को कहा गया है कि वह अपने विज्ञान शिक्षकों से इस बारे में तत्परता से काम करने को कह दें।
जानकारी के अनुसार इस संबंध में दिल्ली में एक प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। सीबीएसई ने अपने सर्कुलर में कहा है
कि 21वीं सदी के विज्ञान के युग में रोबोर्ट एक आधुनिक विद्या है। सभी स्कूलों के विज्ञान शिक्षक इस विषय पर गंभीरता से काम करें। सीबीएसई के जिला कोऑर्डिनेटर चंद्रचूड़ झा ने बताया कि हमने सभी शिक्षकों को रोबोर्ट बनाने की जानकारी इंटरनेट से लेने और छात्रों को इस बारे में सिखाने का निर्देश दे दिया है।


व्यवहारिक रूप से रोबोट बनाने के लिए कोई उपकरण मौजूद नहीं हैं, इसलिए अभी सैद्धांतिक रूप से ही इसे छात्रों को सिखाया
जाएगा। बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में होने वाले अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक्स प्रतियोगिता में करीब 400 स्कूलों को भाग लेना है। स्कूल अपने छात्रों को रोबोट बनाने की तकनीकी जानकारी देकर इस प्रतियोगिता में शामिल होने का दावा पेश करें।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में दुनिया के कई छात्र मौजूद होंगे। प्रतियोगिता के माध्यम से सीबीएसई विज्ञान के छात्रों को अपनी सृजनशीलता का परिचय देने का भी मौका मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक्स प्रतियोगिता से पहले क्षेत्रीय स्तर पर प्रतियोगिता होगी।

यह प्रतियोगिता 26 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसमें जिन स्कूलों का चयन होगा वह अक्टूबर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates