Random-Post

बिहार : TET प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़े का खेल, वेबसाइट पर फेल, बोर्ड के पत्र में पास

 पूर्वी चंपारण। टीईटी अंक प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़े का खेल जारी है। जिस अभ्यर्थी को परीक्षा समिति की वेबसाइट पर टीईटी परीक्षा परिणाम में नॉट क्वालिफाई बताया गया उसे परीक्षा समिति के सचिव व उपसचिव के पत्र में क्वालिफाई बता दिया गया।

जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में टीईटी अंक प्रमाण पत्र की जांच में नॉट क्वालिफाई पाए जाने के बाद मांगे गए स्पष्टीकरण के जवाब में दो शिक्षक अभ्यर्थियों ने परीक्षा समिति से निर्गत पत्र को जमा कराया है।
शिक्षिका असफेया खातून ढाका प्रखंड में और कौसर तुरकौलिया प्रखंड में हैं। दोनों का नियोजन वन टू फाइव में हुआ। इनके द्वारा जमा कराए गए पत्र को देखने से संदेहास्पद लग रहा है।
असफेया खातून के पत्र में सचिव का पत्रांक अंग्र्रेजी में के-517 दिनांक 30 जनवरी 2016 लिखा है। वहीं, कौसर जहां के पत्र में ङ्क्षहदी में के-499 दिनांक 30 दिसंबर 2015 लिखा है।
ग्राम पंचायत राज दलपत विशुनपुर व तुरकौलिया पूर्वी को प्रेषित दोनों पत्रों में टीईटी परीक्षा-2011 प्रमाण पत्र के सत्यापन में समिति के कंप्यूटर डाटा बेस की स्थिति की जानकारी दी गई हैं। इसमें कौसर जहां को 75.33 और असफेया खातून को 82 फीसद अंक प्राप्त है।
जबकि, डायट के सीडी मिलान व परीक्षा समिति की वेबसाइट पर असफेया खातून को 18.66 और कौसर जहां को 006 फीसद बताया गया है। परीक्षा समिति को संबंधित नियोजन इकाई के पंचायत सचिव ने टीईटी अंक प्रमाण पत्रों को सत्यापन के लिए भेजा था। देखने से लग रहा है कि ज्यादा अंक का खेल खेला गया है। परीक्षा समिति के पत्र को जांच के लिए भेजा जाएगा।

उर्दू शिक्षक के शिक्षक नियोजन को लेकर डीईओ ने संबंधित नियोजन इकाई के पंचायत सचिव को जारी पत्र में भी परीक्षा समिति के उक्त पत्र का हवाला दिया है। कहा कि अभ्यर्थी कौसर जहां को अंतिम मेधा सूची में यथास्थान रखा जाए। वहीं, उर्दू विषय के शिक्षक नियोजन की मेधा सूची में असफेया खातून के अभ्यर्थित्व बरकरार रखने के लिए डीपीओ स्थापना नारद द्विवेदी ने भी पत्र जारी किया है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles