Random-Post

उर्दू टीईटी शिक्षकों को पांच माह से नहीं मिला वेतन

मोतिहारी। ऑल बिहार उर्दू-बंगला स्पेशल टीईटी उर्दू शिक्षक एसोसिएशन संघर्ष मोर्चा की जिला इकाई की बैठक बंगला स्कूल के प्रांगण में जिलाध्यक्ष मो. कैश हुसैनी की अध्यक्षता में हुई। मौके पर शिक्षकों ने कहा कि उर्दू टीईटी शिक्षकों के योगदान कर पठन-पाठन का कार्य करते हुए पांच माह हो चुके हैं, लेकिन अभी उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है।
इससे उर्दू शिक्षकों की स्थिति दयनीय हो चुकी है। इसके अलावा कई अन्य ¨बदुओं पर भी चर्चा की गई। वक्ताओं ने विभाग से अविलंब वेतन भुगतान की पुरजोर मांग की है। शिक्षकों ने कहा कि ईद के पूर्व वेतन का भुगतान किया जाए। शिक्षकों ने कहा कि वेतन भुगतान के बाबत डीईओ द्वारा जारी पत्र के आलोक में सभी नियोजित उर्दू टीईटी शिक्षकों ने अपना-अपना मास्टर डाटा बीआरसी में जमा करा दिया है, परंतु बीआरसी में आर्थिक शोषण की वजह से कुछ प्रखंडों द्वारा मास्टर डाटा अबतक विभाग को नहीं भेजा गया है जो वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना है। मौके पर वाहिद लतीफ, मो. अबरार, मो. जमशेद, नदीम अंजुम, मो. सद्दाम, मो. आरिफ, मन्नान, कुदुश, मैनुद्दीन, सिकंदर, सरताज सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles