Random-Post

जमा कराए नियोजन संबंधित अभिलेख

दरभंगा। पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव पर हुई कार्रवाई के बाद नियोजन संबंधित अभिलेख शिक्षा विभाग को समर्पित हो गया। इनमें हावीडीह मध्य, जोरजा, पघारी व इनाई पंचायत के पंचायत सचिवों ने नियोजन से संबंधित अभिलेख बीईओ कार्यालय में समर्पित कर दिया।
जबकि, बहेड़ी पश्चिमी व मेटुनियां पंचायत का अभिलेख अभी तक जमा नहीं हो सका है। बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में निगरानी जांच को लेकर प्रखंड व पंचायत शिक्षकों के नियोजन से संबंधित संचिका शिक्षा विभाग को समर्पित करनी थी। यहां की इन छह पंचायतों से संचिका जमा नहीं होने को लेकर शिक्षा विभाग के डीपीओ के आदेश पर बीईओ ने थाने में कांड संख्या 103 दर्ज कराया था। इसमें पघारी व जोरजा के पंचायत सचिव कृष्ण कुमार मोहन, बहेड़ी पुर्वी व मेटुनिया के पंचायत सचिव काली प्रसाद यादव, इनाई के अमरेन्द्र मिश्र व हावीडीह मध्य के कृष्ण मोहन दास को अरोपी बनाया गया था। इसी कार्रवाई के आलोक में विभाग को इन चारों पंचायतों से अभिलेख प्राप्त कराया गया। लेकिन, अभिलेखों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इसकी निगरानी जांच के बाद कई शिक्षकों पर गाज गिरने की संभावना दिख रही है।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles