Random-Post

Good news : नियोजित शिक्षकों के वेतन को दस अरब जारी

पटना। राज्य सरकार ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत नियोजित तकरीबन 2.85 लाख शिक्षकों के तीन महीने के बकाया वेतन की राशि सोमवार को जारी कर दी। इसमें केंद्र सरकार ने तकरीबन छह सौ करोड़ व राज्य सरकार ने करीब चार सौ करोड़ रुपये दिए हैं।

नियोजित शिक्षकों को अंतिम बार मार्च महीने में मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो महीने के वेतन का भुगतान किया गया था। होली को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से सर्वशिक्षा अभियान मद की राशि प्राप्त होने की प्रत्याशा में अपने खजाने से वेतन के लिए राशि जारी की थी। उस दौरान शिक्षकों को जनवरी-फरवरी महीने का भुगतान हुआ इसके बाद से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है। अब केंद्र सरकार से सर्वशिक्षा अभियान मद में राशि मिलने के बाद राज्य सरकार ने शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के साथ ही शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के कार्यक्रम पदाधिकारियों और शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर वेतन मद की राशि शिक्षकों के बैंक खाते में भेज दी जाए। इस कार्य में विलंब पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
======
एक नजर में :
कितने शिक्षकों को मिलेगा लाभ - 2.85 लाख
किन महीनों का होगा भुगतान - मार्च से मई
केंद्र सरकार ने कितनी राशि दी - 5,93,73,75,680

राज्य सरकार का हिस्सा - 3,95,82,50,453
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles