मोतिहारी । शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों
के नियोजन को लेकर विषयवार रोस्टर जारी कर दिया गया है। इसकी सूचना डीईओ
कार्यालय पर चस्पा कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद ¨सह
रंजन द्वारा निर्धारित नियोजन कार्यक्रम को लेकर विषयवार रोस्टर जारी कर
दिया गया है।
जिला परिषद नियोजन इकाई में विभिन्न विषयों में कुल 410 सीटे हैं, जबकि नगर परिषद में 36 व नगर पंचायत में 68 सीटे हैं। जारी रोस्टर के अनुसार, जिला परिषद नियोजन इकाई में ¨हदी में 26, अंग्रेजी में 48, भौतिकी में 54, रसायनशास्त्र में 51, गणित में 52, जीवविज्ञान में 04, वनस्पति विज्ञान में 04, इतिहास में शून्य, भूगोल में 25, राजनीतिशास्त्र में 04, मनोविज्ञान में 42, दर्शनशास्त्र में एक, अर्थशास्त्र में दो, गृहविज्ञान में 32, संगीत में शून्य, इंटरप्रेनयोरशीप में में 23, उर्दू में दो सीट है जबकि बंगला, फारसी, अरबी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, मगही, संस्कृत, मैथिली, कम्प्यूटर में एक भी सीट नहीं है। नगर परिषद नियोजन इकाई में ¨हदी में 01, अंग्रेजी में 03, भौतिकी में 08, रसायनशास्त्र में 04, गणित में 05, जीवविज्ञान में 01, वनस्पति विज्ञान में 01, इतिहास में शून्य, भूगोल में 02, राजनीतिशास्त्र में 01, मनोविज्ञान में 02, दर्शनशास्त्र में 01, अर्थशास्त्र में 01, गृहविज्ञान में शून्य, संगीत में शून्य, इंटरप्रेनयोरशीप में 04 सीट है जबकि उर्दू, बंगला, फारसी, अरबी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, मगही, संस्कृत, मैथिली, कम्प्यूटर में एक भी सीट नहीं है। नगर पंचायत नियोजन इकाई में ¨हदी में 04, अंग्रेजी में 06, भौतिकी में 17, रसायनशास्त्र में 10, गणित में 08, जीवविज्ञान में 03, वनस्पति विज्ञान में 05, इतिहास में शून्य, भूगोल में 01, राजनीतिशास्त्र में 03, मनोविज्ञान में 04, दर्शनशास्त्र में 01, अर्थशास्त्र में 01, गृहविज्ञान में 04, संगीत में शून्य, इंटरप्रेनयोरशीप में 03, उर्दू में 01 सीट है जबकि बंगला, फारसी, अरबी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, मगही, संस्कृत, मैथिली, कम्प्यूटर में एक भी सीट नहीं है। वहीं, माध्यमिक मे जिला परिषद नियोजन इकाई में 155 सीट, नगर परिषद में तीन व नगर पंचायत में 13 सीट है। जिला परिषद नियोजन इकाई में ¨हदी में 41, अंग्रेजी में 43, विज्ञान में 11, गणित में 14, सामाजिक विज्ञान में शून्य, उर्दू में 24 व संस्कृत में 22 सीट, नगर परिषद नियोजन इकाई में ¨हदी, अंग्रेजी व संस्कृत में एक-एक, नगर पंचायत नियोजन इकाई में ¨हदी में 03, अंग्रेजी में 02, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान व उर्दू में एक-एक, संस्कृत में 04 सीटे हैं।
नियोजन शिड्यूल
आवेदन पत्र प्राप्ति की तिथि- 27 जून से 28 जुलाई 2016
मेधा सूची की तैयारी- 27 जुलाई से आठ अगस्त तक
मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन- 10 अगस्त तक
मेधा सूची का प्रकाशन- 10 अगस्त तक
मेधा सूची पर आपत्ति- 17 अगस्त से दो सितंबर तक
आपत्तियों का निराकरण- 09 सितंबर
मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन- 13 सितंबर
मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान व जांच- 15 सितंबर से 19 सितंबर तक
जिला परिषद व शहरी निकाय द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन- 22 सितंबर।
बयान
अभ्यर्थियों को आवेदन संबंधित नियोजन इकाई में करना है। विभागीय निर्देशानुसार आवेदन जमा होगा व निर्धारित नियोजन कार्यक्रम के अनुसार ही नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
- कुमार सहजानंद, डीईओ
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
जिला परिषद नियोजन इकाई में विभिन्न विषयों में कुल 410 सीटे हैं, जबकि नगर परिषद में 36 व नगर पंचायत में 68 सीटे हैं। जारी रोस्टर के अनुसार, जिला परिषद नियोजन इकाई में ¨हदी में 26, अंग्रेजी में 48, भौतिकी में 54, रसायनशास्त्र में 51, गणित में 52, जीवविज्ञान में 04, वनस्पति विज्ञान में 04, इतिहास में शून्य, भूगोल में 25, राजनीतिशास्त्र में 04, मनोविज्ञान में 42, दर्शनशास्त्र में एक, अर्थशास्त्र में दो, गृहविज्ञान में 32, संगीत में शून्य, इंटरप्रेनयोरशीप में में 23, उर्दू में दो सीट है जबकि बंगला, फारसी, अरबी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, मगही, संस्कृत, मैथिली, कम्प्यूटर में एक भी सीट नहीं है। नगर परिषद नियोजन इकाई में ¨हदी में 01, अंग्रेजी में 03, भौतिकी में 08, रसायनशास्त्र में 04, गणित में 05, जीवविज्ञान में 01, वनस्पति विज्ञान में 01, इतिहास में शून्य, भूगोल में 02, राजनीतिशास्त्र में 01, मनोविज्ञान में 02, दर्शनशास्त्र में 01, अर्थशास्त्र में 01, गृहविज्ञान में शून्य, संगीत में शून्य, इंटरप्रेनयोरशीप में 04 सीट है जबकि उर्दू, बंगला, फारसी, अरबी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, मगही, संस्कृत, मैथिली, कम्प्यूटर में एक भी सीट नहीं है। नगर पंचायत नियोजन इकाई में ¨हदी में 04, अंग्रेजी में 06, भौतिकी में 17, रसायनशास्त्र में 10, गणित में 08, जीवविज्ञान में 03, वनस्पति विज्ञान में 05, इतिहास में शून्य, भूगोल में 01, राजनीतिशास्त्र में 03, मनोविज्ञान में 04, दर्शनशास्त्र में 01, अर्थशास्त्र में 01, गृहविज्ञान में 04, संगीत में शून्य, इंटरप्रेनयोरशीप में 03, उर्दू में 01 सीट है जबकि बंगला, फारसी, अरबी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, मगही, संस्कृत, मैथिली, कम्प्यूटर में एक भी सीट नहीं है। वहीं, माध्यमिक मे जिला परिषद नियोजन इकाई में 155 सीट, नगर परिषद में तीन व नगर पंचायत में 13 सीट है। जिला परिषद नियोजन इकाई में ¨हदी में 41, अंग्रेजी में 43, विज्ञान में 11, गणित में 14, सामाजिक विज्ञान में शून्य, उर्दू में 24 व संस्कृत में 22 सीट, नगर परिषद नियोजन इकाई में ¨हदी, अंग्रेजी व संस्कृत में एक-एक, नगर पंचायत नियोजन इकाई में ¨हदी में 03, अंग्रेजी में 02, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान व उर्दू में एक-एक, संस्कृत में 04 सीटे हैं।
नियोजन शिड्यूल
आवेदन पत्र प्राप्ति की तिथि- 27 जून से 28 जुलाई 2016
मेधा सूची की तैयारी- 27 जुलाई से आठ अगस्त तक
मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन- 10 अगस्त तक
मेधा सूची का प्रकाशन- 10 अगस्त तक
मेधा सूची पर आपत्ति- 17 अगस्त से दो सितंबर तक
आपत्तियों का निराकरण- 09 सितंबर
मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन- 13 सितंबर
मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान व जांच- 15 सितंबर से 19 सितंबर तक
जिला परिषद व शहरी निकाय द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन- 22 सितंबर।
बयान
अभ्यर्थियों को आवेदन संबंधित नियोजन इकाई में करना है। विभागीय निर्देशानुसार आवेदन जमा होगा व निर्धारित नियोजन कार्यक्रम के अनुसार ही नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
- कुमार सहजानंद, डीईओ
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC