बांका। हाईस्कूल में कक्षा 10 और 12 तक की पढ़ाई के लिए जिला में एक बार
फिर शिक्षकों की मेगा बहाली प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी है। पहले दिन
इसके लिए कोई आवेदन नहीं आया है। लेकिन, दो-चार दिनों में आवेदन की संख्या
को गति मिलने की उम्मीद है। जिला में इसके लिए तीन जगहों पर दो तरह के
नियोजन समिति का आवेदन जमा होगा।
जिला परिषद क्षेत्र के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए आवेदन जिला परिषद के पुराने भवन में जमा हो रहा है। इसके लिए वहां पर्याप्त संख्या में शिक्षक प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। इसी तरह बांका नगर पंचायत और अमरपुर नगर पंचायत नियोजन समिति के लिए दोनों के कार्यालय में आवेदन जमा होगा। इस बार की बहाली में पहले की रिक्त रह गयी सीटों के अलावा जिला परिषद क्षेत्र में उत्क्रमित कर बनाये गये 12 नये हाईस्कूल में शिक्षकों की बहाली होगी। माध्यमिक विद्यालयों में 240 सीटों के लिए बहाली होगी। इसमें 236 केवल जिला परिषद में है। वहीं जिला परिषद में उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए 245 पदों पर बहाली होगी। वैसे इसमें अधिकांश विषयों में आवेदकों का टोटा रहने की उम्मीद है।
--------------------
शिक्षक बहाली से संबंधित खास बातें
- 27 जून से शुरू हुआ आवेदन
- एसटीईटी पास ही कर सकेंगे आवेदन
- आवेदन के लिए बीएड योग्यताधारी होना अनिवार्य
- माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए हो रहा आवेदन
- जिला परिषद क्षेत्र के लिए पुराने जिला परिषद भवन में हो रहा आवेदन
- बांका नगर पंचायत के लिए नगर भवन में आवेदन
- अमरपुर में केवल उच्च माध्यमिक के लिए आवेदन
- 12 नये उत्क्रमित हाईस्कूल में भी हो रही बहाली
------------------------
माध्यमिक शिक्षक की विषय वार रिक्ती
¨हदी-69
संस्कृत-06
अंग्रेजी-64
उर्दू-07
गणित-30
विज्ञान-38
सामाजिक विज्ञान-20
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
जिला परिषद क्षेत्र के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए आवेदन जिला परिषद के पुराने भवन में जमा हो रहा है। इसके लिए वहां पर्याप्त संख्या में शिक्षक प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। इसी तरह बांका नगर पंचायत और अमरपुर नगर पंचायत नियोजन समिति के लिए दोनों के कार्यालय में आवेदन जमा होगा। इस बार की बहाली में पहले की रिक्त रह गयी सीटों के अलावा जिला परिषद क्षेत्र में उत्क्रमित कर बनाये गये 12 नये हाईस्कूल में शिक्षकों की बहाली होगी। माध्यमिक विद्यालयों में 240 सीटों के लिए बहाली होगी। इसमें 236 केवल जिला परिषद में है। वहीं जिला परिषद में उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए 245 पदों पर बहाली होगी। वैसे इसमें अधिकांश विषयों में आवेदकों का टोटा रहने की उम्मीद है।
--------------------
शिक्षक बहाली से संबंधित खास बातें
- 27 जून से शुरू हुआ आवेदन
- एसटीईटी पास ही कर सकेंगे आवेदन
- आवेदन के लिए बीएड योग्यताधारी होना अनिवार्य
- माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए हो रहा आवेदन
- जिला परिषद क्षेत्र के लिए पुराने जिला परिषद भवन में हो रहा आवेदन
- बांका नगर पंचायत के लिए नगर भवन में आवेदन
- अमरपुर में केवल उच्च माध्यमिक के लिए आवेदन
- 12 नये उत्क्रमित हाईस्कूल में भी हो रही बहाली
------------------------
माध्यमिक शिक्षक की विषय वार रिक्ती
¨हदी-69
संस्कृत-06
अंग्रेजी-64
उर्दू-07
गणित-30
विज्ञान-38
सामाजिक विज्ञान-20
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC