Random-Post

बिना मानदेय कैसे मनेगी ईद

किशनगंज। बहादुरगंज नगर पंचायत के नियोजित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों को बीते चार माह से मानदेय नहीं मिला है। फरवरी माह तक के मानदेय का भुगतान किये जाने के बाद से अब तक उन्हें मानदेय से वंचित रखा गया है। जिस कारण शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।
शिक्षक अबु रिजवान, अबुल खैर, मो. शाहबाज, मजहर आसीफ,नोमान यजदानी, शबी अख्तर, अमित कुमार, राजेश कुमार, मोती लाल ने बताया कि मार्च माह से मानदेय लंबित है। ईद पर्व भी नजदीक आ रहा है। ऐसे में शिक्षकों को बिना मानदेय के ईद मनाने की परेशानी सता रही है। बहादुरगंज नगर मे 10 माध्यमिक व 13 उच्च माध्यमिक शिक्षक मानदेय नहीं मिलने का दंश झेल रहे हैं। जो बहादुरगंज के रसल हाई स्कूल व ग‌र्ल्स हाई स्कूल में पदस्थापित हैं। इधर मानदेय के अभाव से पुस्तकालयाध्यक्ष भी परेशान हैं। रसल हाई स्कूल में कार्यरत पुस्तकालयाध्यक्ष नैयर आलम को बीते सात महीने से मानदेय का भुगतान लंबित है। नगर के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों ने ईद जैसे महत्वपूर्ण पर्व को देखते हुए विभागीय अधिकारियों से शीघ्र मानदेय भुगतान कराने की मांग की है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles