Random-Post

शिक्षक बहाली को नहीं खुले काउंटर

मुजफ्फरपुर। शिक्षक बहाली के आवेदन पत्र जमा करने को लेकर काउंटर नहीं खोले गए। शिक्षक पद के अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश देखा गया। आवेदन पत्र जमा करने को लेकर पूरे दिन चक्कर काटते रहे। बीबी कॉलेजिएट में अभ्यर्थियों के आने का सिलसिला दिनभर जारी रहा।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना नीता पांडेय ने घोषणा की थी कि सोमवार से बीबी कॉलेजिएट में शिक्षक पद के अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र जमा होंगे। लेकिन बीबी कॉलेजिएट स्कूल में किसी तरह की व्यवस्था नहीं देख आक्रोशित हो गए। कोई जिला परिषद, तो कोई डीपीओ स्थापना कार्यालय पहुंचे। अभ्यर्थियों को सही-सही जानकारी नहीं दी जा रही थी। अभ्यर्थियों की मानें तो जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है। ताकि अभ्यर्थी बहाली का फॉर्म नहीं भर सकें। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीओ स्थापना को पत्र के माध्यम से कहा कि 27 जून से बहाली के आवेदन पत्र जमा होंगे। आवेदन पत्र करीब एक महीने तक जमा होंगे।

निदेशक के आदेश का अनुपालन शिक्षा विभाग के अधिकारी करने को तैयार नहीं है। सोमवार को 100 से अधिक अभ्यर्थी आवेदन पत्र जमा करने को लेकर पहुंचे। जिसमें कई दूसरे जिले के अभ्यर्थी थे। शिक्षक बहाली के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्येन्द्र नारायण कंठ पूरी तरह पल्ला झाड़ रहे हैं। जबकि बहाली के आरक्षण रोस्टर अनुमोदन की जिम्मेवारी जिला शिक्षा पदाधिकारी की है। समय पर रोस्टर का अनुमोदन नहीं होने की स्थिति में अब तक किसी भी नियोजन इकाई या डीपीओ से जवाब-तलब नहीं किया गया है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles