Random-Post

पहले दिन नहीं शुरू हुई शिक्षक नियोजन प्रक्रिया

गोपालगंज : शिक्षा विभाग के द्वारा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को भरे जाने को लेकर पांचवें चरण की नियोजन प्रक्रिया शुरू किये जाने का निर्देश विभाग के द्वारा दिया गया था. नियोजन प्रक्रिया के   पहले दिन का कार्यक्रम विफल हो गया.
शिक्षा विभाग के द्वारा रिक्त पदों को भरे जाने को लेकर 27 जून से आवेदन जमा किया जाना था. आवेदन जमा लेने को लेकर न तो काउंटर बनाया गया और न ही कर्मियों की तैनाती की गयी है. दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को वापस लौटना पड़ा.
विभाग के पास नहीं है रिक्ति के आंकड़े

शिक्षा विभाग के पास माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों की रिपोर्ट नहीं है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के हेडमास्टरों की बैठक 28 जून को बुलायी गयी है. शिक्षा विभाग की इस कार्यशैली पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने एतराज जताया है. संघ के नेता  उमेशचंद्र पांडेय ने कहा कि न तो बैठक की लिखित सूचना विद्यालयों को भेजी जाती है और न ही बैठक का स्थान और समय ही निर्धारित किया जाता है.

क्या कहते हैं अधिकारी

नियोजन प्रक्रिया के संबंध में पूछे जाने पर डीइओ अशोक कुमार ने कहा कि नियोजन की जिम्मेवारी मेरी नहीं है. इसके लिए डीपीओ स्थापना ही जिम्मेवार हैं. वहीं, उपविकास आयुक्त ने कहा कि अभी मैं बाहर हूं. शीघ्र नियोजन कार्यक्रम की जानकारी ले रहा हूं. डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने कहा कि नियोजन को लेकर संचिका उपविकास आयुक्त के पास भेजी गयी है. वहीं से निर्णय होना है.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles