वहीं, इस टेस्ट में आर्ट्स टॉपर रूबी शामिल नहीं हुई। कॉलेज के तरफ से कहा गया कि वो बीमार है। बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि रूबी पर कार्रवाई होगी। टेस्ट में सफल नहीं होने वाले विद्यार्थियों का रिजल्ट पुन: प्रकाशित किया जाएगा। टेस्ट देकर बाहर निकलने वाले छात्रों के चेहरे पर परेशानी साफ झलक रही थी।
गौरतलब है कि आर्ट्स टॉपर ने रूबी ने पॉलिटिकल साइंस को प्रॉडिकलस साइंस बताया था। साथ ही कहा था कि इसमें खाना बनाने की पढ़ाई होती है। ऐसा ही हाल साइंस टॉपर सौरभ शाह का भी था। वह अपने विषय के बारे में बेसिक जानकारी नहीं दे पाया था।
टॉपरों का टेस्ट गहन निगरानी में हो रहा था। विशेषज्ञों की टीम उनके विषय से संबंधित सवाल पूछ रही थी। छात्रों के अभिभावक ने बोर्ड पर आरोप लगाया कि टॉपरों को विभाग के विशेषज्ञ टॉर्चर कर रहे हैं।
टॉपरों के 'टपोरी' होने के बारे में जब खबर फैली तो सरकार की किरकिरी होने लगी। उसके बाद आनन फानन में शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दे दिए। उसके बाद बोर्ड ने फिर से इन टॉपरों का रिव्यू टेस्ट लेने का फैसला लिया।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC