पटना : शुक्रवार को इंटर साइंस व आर्ट्स के टॉप-5 में शामिल 13 टॉपर्स का टेस्ट लिया जायेगा. यह टेस्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय के बंद कमरे में दोपहर तीन बजे से होगा. इसके लिए एक्सपर्ट्स की टीम बनायी गयी है, जो लिखित व मौखिक दोनों ही रूप में टेस्ट लेगी.
टेस्ट में 70 फीसदी सवालों का सही जवाब देने पर ही टॉपर्स की मेरिट बच पायेगी. समिति की मानें, तो सभी विषयों को ध्यान में रख कर एक्सपर्ट की टीम बनायी गयी है. हालांकि, उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो़ लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया िक इंटर साइंस और आर्ट्स के टॉप-5 टाॅपर की लिखित परीक्षा तीन जून को समिति कार्यालय में लिया जायेगा. इसके लिए समिति की ओर से एक्सपर्ट की टीम बनायी गयी है. हर विषय के लिए अलग-अलग एक्सपर्ट बनाये गये हैं.
जो नहीं आयेंगे, फेल माने जायेंगे : टॉप-5 में शामिल जो टॉपर शुक्रवार को टेस्ट में शामिल नहीं होगा, उसका रिजल्ट निरस्त कर दिया जायेगा. ऐसे टॉपर को समिति की ओर से फेल माना जायेगा. इसकी जानकारी समिति की ओर से चिट्ठी भेज कर टॉपर्स को दे दी गयी है.
एक्सपर्ट के पास सभी विषयों की रखी जायेंगी कॉपियां
टॉपर्स के टेस्ट में हर टॉपर को व्यक्तिगत रूप से बुलाया जायेगा. जिस टाॅपर को बुलाया जायेगा, उसके सभी विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं संबंधित विषय के एक्सपर्ट के पास होंगी. एक्सपर्ट उत्तर पुस्तिका में आये प्रश्नों के अलावा बाहर से भी प्रश्न पूछ सकते हैं. इसके अलावा टॉपर से कुछ लिखवा कर उनकी हैंडराइटिंग का भी मिलान करेंगे.
उसी के अनुसार मार्किंग की जायेगी. समिति के अनुसार पूछे गये सवालों के जवाब में जो 70 तक जवाब देगा, उसे ही हरी झंडी मिलसकती है. इससे कम का जवाब देनेवाले बाहर भी हो सकते हैं. लिखित परीक्षा के साथ मौखिक परीक्षा लगभग दो घंटे चलने की संभावना है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आेर टाॅपर्स की सभी विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं को शुक्रवार को सार्वजनिक किया जायेगा. पहली बार ऐसा होगा, जब समिति कार्यालय की आेर से इंटर के टाॅपर्स की उत्तर पुस्तिकाओं को सार्वजनिक किया जायेगा. लिखित परीक्षा में जो भी टाॅपर्स से लिखवाया जायेगा, उसे टाॅपर्स की उत्तर पुस्तिकाओं के साथ सार्वजनिक किया जायेगा.
थोड़ा भी डाउट होने पर रद्द होगी लिस्ट : टेस्ट में एक भी टाॅपर अगर सफल नहीं हो पाया, तो टाॅपर्स की मेरिट लिस्ट दुबारा घोषित होगी. टॉप-5 में शामिल 13 टॉपर्स में किसी पर शक हाेने या गड़बड़ी होने से टाॅपर लिस्ट काे स्थगित कर दिया जायेगा.
टॉपर्स के अभिभावक बोले
मुझे कुछ पता नहीं है. कहां क्या हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं है. बेटी रोज साइकिल से कॉलेज जाती थी. पढ़ने में वह काफी तेज है. मैंने सिर्फ उसका नाम लिखवाया था. आगे उसने सब कुछ खुद की है. उस पर उठ रहे सवाल से मैं काफी मर्माहत हूं और चाहता हूं कि बोर्ड खुद जांच करा कर दूध-का-दूध और पानी-का-पानी कर दे.
अवधेश राय, आर्ट्स टॉपर रूबी राय के पिता
सौरभ श्रेष्ठ ने पढ़ाई की है. परीक्षा के बाद उसे अंक दिये गये. कॉपी को जांच करनेवाले शिक्षकों के अलावा बोर्ड के अधिकारियों ने भी देखा है. उसने लिखा है, तभी न उसे अंक दिये गये हैं. अंकों के आधार पर वह टॉपर बना. इसमें छात्र और हमारा क्या दोष है? हम जांच के लिए हर समय तैयार हैं. वह टेस्ट में अवश्य जायेगा.
अजय कुमार सिंह
साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ के पिता
10वें स्थानवाली नेहा का यह हाल
सीतामढ़ी/नानपुर. इंटर आर्ट्स में 10वां स्थान हासिल करनेवाली नेहा राज की मेरिट पर भी सवाल उठ रहे हैं. वह सीतामढ़ी जिले के हाइस्कूल, रायपुर की छात्रा है. प्रभात खबर की टीम उसके घर पहुंची व सामान्य ज्ञान के छह सवाल किये, जो किसी भी टॉपर के लिए आसान सवाल थे. लेकिन, इनमें तीन सवालों के जवाब गलत थे.
1. बिहार में कितने जिले हैं- 38(सही)
2. हिंदी के किस कवि को कलम का जादूगर कहा जाता है- अशोक वाजपेयी(गलत)
3. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई थी- 1906(गलत)
4. बिहार में कितनी कमिश्नरी हैं- 11(गलत)
5. देश के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे- डॉ राजेंद्र प्रसाद (सही)
6. भारत के उपराष्ट्रपति कौन हैं- हामिद अंसारी (सही)
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
टेस्ट में 70 फीसदी सवालों का सही जवाब देने पर ही टॉपर्स की मेरिट बच पायेगी. समिति की मानें, तो सभी विषयों को ध्यान में रख कर एक्सपर्ट की टीम बनायी गयी है. हालांकि, उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो़ लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया िक इंटर साइंस और आर्ट्स के टॉप-5 टाॅपर की लिखित परीक्षा तीन जून को समिति कार्यालय में लिया जायेगा. इसके लिए समिति की ओर से एक्सपर्ट की टीम बनायी गयी है. हर विषय के लिए अलग-अलग एक्सपर्ट बनाये गये हैं.
जो नहीं आयेंगे, फेल माने जायेंगे : टॉप-5 में शामिल जो टॉपर शुक्रवार को टेस्ट में शामिल नहीं होगा, उसका रिजल्ट निरस्त कर दिया जायेगा. ऐसे टॉपर को समिति की ओर से फेल माना जायेगा. इसकी जानकारी समिति की ओर से चिट्ठी भेज कर टॉपर्स को दे दी गयी है.
एक्सपर्ट के पास सभी विषयों की रखी जायेंगी कॉपियां
टॉपर्स के टेस्ट में हर टॉपर को व्यक्तिगत रूप से बुलाया जायेगा. जिस टाॅपर को बुलाया जायेगा, उसके सभी विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं संबंधित विषय के एक्सपर्ट के पास होंगी. एक्सपर्ट उत्तर पुस्तिका में आये प्रश्नों के अलावा बाहर से भी प्रश्न पूछ सकते हैं. इसके अलावा टॉपर से कुछ लिखवा कर उनकी हैंडराइटिंग का भी मिलान करेंगे.
उसी के अनुसार मार्किंग की जायेगी. समिति के अनुसार पूछे गये सवालों के जवाब में जो 70 तक जवाब देगा, उसे ही हरी झंडी मिलसकती है. इससे कम का जवाब देनेवाले बाहर भी हो सकते हैं. लिखित परीक्षा के साथ मौखिक परीक्षा लगभग दो घंटे चलने की संभावना है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आेर टाॅपर्स की सभी विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं को शुक्रवार को सार्वजनिक किया जायेगा. पहली बार ऐसा होगा, जब समिति कार्यालय की आेर से इंटर के टाॅपर्स की उत्तर पुस्तिकाओं को सार्वजनिक किया जायेगा. लिखित परीक्षा में जो भी टाॅपर्स से लिखवाया जायेगा, उसे टाॅपर्स की उत्तर पुस्तिकाओं के साथ सार्वजनिक किया जायेगा.
थोड़ा भी डाउट होने पर रद्द होगी लिस्ट : टेस्ट में एक भी टाॅपर अगर सफल नहीं हो पाया, तो टाॅपर्स की मेरिट लिस्ट दुबारा घोषित होगी. टॉप-5 में शामिल 13 टॉपर्स में किसी पर शक हाेने या गड़बड़ी होने से टाॅपर लिस्ट काे स्थगित कर दिया जायेगा.
टॉपर्स के अभिभावक बोले
मुझे कुछ पता नहीं है. कहां क्या हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं है. बेटी रोज साइकिल से कॉलेज जाती थी. पढ़ने में वह काफी तेज है. मैंने सिर्फ उसका नाम लिखवाया था. आगे उसने सब कुछ खुद की है. उस पर उठ रहे सवाल से मैं काफी मर्माहत हूं और चाहता हूं कि बोर्ड खुद जांच करा कर दूध-का-दूध और पानी-का-पानी कर दे.
अवधेश राय, आर्ट्स टॉपर रूबी राय के पिता
सौरभ श्रेष्ठ ने पढ़ाई की है. परीक्षा के बाद उसे अंक दिये गये. कॉपी को जांच करनेवाले शिक्षकों के अलावा बोर्ड के अधिकारियों ने भी देखा है. उसने लिखा है, तभी न उसे अंक दिये गये हैं. अंकों के आधार पर वह टॉपर बना. इसमें छात्र और हमारा क्या दोष है? हम जांच के लिए हर समय तैयार हैं. वह टेस्ट में अवश्य जायेगा.
अजय कुमार सिंह
साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ के पिता
10वें स्थानवाली नेहा का यह हाल
सीतामढ़ी/नानपुर. इंटर आर्ट्स में 10वां स्थान हासिल करनेवाली नेहा राज की मेरिट पर भी सवाल उठ रहे हैं. वह सीतामढ़ी जिले के हाइस्कूल, रायपुर की छात्रा है. प्रभात खबर की टीम उसके घर पहुंची व सामान्य ज्ञान के छह सवाल किये, जो किसी भी टॉपर के लिए आसान सवाल थे. लेकिन, इनमें तीन सवालों के जवाब गलत थे.
1. बिहार में कितने जिले हैं- 38(सही)
2. हिंदी के किस कवि को कलम का जादूगर कहा जाता है- अशोक वाजपेयी(गलत)
3. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई थी- 1906(गलत)
4. बिहार में कितनी कमिश्नरी हैं- 11(गलत)
5. देश के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे- डॉ राजेंद्र प्रसाद (सही)
6. भारत के उपराष्ट्रपति कौन हैं- हामिद अंसारी (सही)
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC