Random-Post

एक दिन पहले शिक्षक बना लेते हैं हाजिरी

उपस्थिति बनाने को लेकर लोगों ने किया हंगामा
पकरीबरावां : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय धेवधा में गुरुवार को ग्रामीणों ने जम कर बवाल मचाया. गौरतलब हो कि उक्त विद्यालय में कई शिक्षक व शिक्षिका प्राय: विद्यालय से गैरहाजिर रहते हैं. गैरहाजिर रहने के बावजूद कई शिक्षक पहले ही अगले दिन की भी हाजिरी बना लेते हैं.
ग्रामीण पप्पू सिंह ने बताया कि उक्त विद्यालय  हमेशा ही यही हाल रहता है.

कई बार इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की गयी. लेकिन, कार्रवाई नहीं होने से स्थिति जस की तस है. बता दें कि उक्त विद्यालय में कुल 12 शिक्षक व शिक्षिकाएं कार्यरत हैं, इनमें मात्र छह शिक्षक विद्यालय में मौजूद रहते हैं. इनमें वीणा देवी, विनोद कुमार, राजेश कुमार, गोपाल कुमार, गौरव कुमार व एक अन्य शिक्षिका मौजूद मिली. बाकी शेष का अता पता नहीं था. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक संजीत कुमार भी विद्यालय से गायब थे और उनकी भी उपस्थिति बनी हुई थी. ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान शिक्षक एक जून को भी विद्यालय से गायब थे और उनकी उपस्थिति भी एक जून की बनी थी.

बताते चलें कि उक्त विद्यालय से इस वर्ष 90 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. इनमें नौ प्रथम, 31 द्वितीय व पांच परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए. बाकी फेल हो गये. ग्रामीणों नेे आरोप लगाया कि शिक्षक प्राय: गायब रहते हैं और पढ़ई नहीं होती है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हीरा शाह ने कहा कि जांच कर दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles