; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

24 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

मुंगेर। जिला स्कूल के मैदान में मंगलवार को शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस शिविर में जिले के शहरी क्षेत्रों की तीनों नियोजन इकाईयों नगर निगम मुंगेर, नगर परिषद जमालपुर तथा नगर पंचायत हवेली खड़गपुर के शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए।
इस मौके पर नगर निगम मुंगेर नियोजन इकाई के द्वारा पंद्रह, नगर परिषद जमालपुर के द्वारा पांच तथा नगर पंचायत हवेली खड़गपुर के द्वारा चार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। मौके पर निगमायुक्त सह सचिव नगर निगम नियोजन इकाई मुंगेर डॉ. श्यामल किशोर पाठक, अध्यक्ष सह महापौर कुमकुम देवी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अनिल कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य नियोजन इकाई के सचिव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। इस प्रकार शिविर के माध्यम से कुल 24 माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

UPTET news