Random-Post

चार नियमित व दो नियोजित को मिला प्रधान का प्रभार

छपरा (सदर) : आधा दर्जन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक 31 जनवरी को अवकाश ग्रहण कर गये. इसके अलावा अन्य कर्मी भी संबंधित संस्थानों में सेवानिवृत हुए. इन सभी के अवकाश ग्रहण करने पर संबंधित शिक्षण संस्थानों में वरीय शिक्षक को प्रभार दिया गया.
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश के अनुसार 60 वर्ष की आयु पूरा करनेवाले अवकाश ग्रहण करने वाले प्रधानाध्यापकों, सहायक शिक्षक, लिपिक की संख्या नौ है.

जारी सूचना के अनुसार शिवदुलारी उच्च विद्यालय सोनपुर के प्रधानाध्यापिका आरती प्रीतम, एसपीएस सेमिनरी सोनपुर के वीरेंद्र नाथ तिवारी, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज कोपा बाजार के प्राचार्य डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह, जेएम उच्च विद्यालय रायपुरा अमनौर के प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य नारायण राव, जनता उच्च विद्यालय गोढ़ना के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामेश्वर द्विवेदी, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय परसौना के प्रभारी प्रधानाध्यापक ब्रजनंदन राय शामिल हैं.
 वहीं शिशु संघ उच्च विद्यालय सोनपुर की सहायक शिक्षिका कनक वर्मा, बालिका उच्च विद्यालय पहाड़ीचक सोनपुर के प्रधान लिपिक ठाकुर अरुण कुमार सिंह, शिशु संघ उच्च विद्यालय सोनपुर के शिवेंद्र सिंह के अवकाश ग्रहण पर संघ के सचिव ने शुभकामना देते हुए नये प्रभार पाने वालों को बधाई दी. एसपीएस सेमिनरी के प्रधानाध्यापक का प्रभार सुदर्शन शर्मा को, शिवदुलारी उच्चविद्यालय सोनपुर का प्रभार फणिभूषण त्रिवेदी को, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज कोपा के प्रधान का प्रभार चंद्रभान यादव को, जेएम उच्च विद्यालय रायपुरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार विजयेंद्र कुमार साह को, जनता उच्च विद्यालय गोढ़ना का प्रभार विजय कुमार को, तो बालिका उच्च विद्यालय परसौना के प्रधानाध्यापक का प्रभार दारोगा राय को सौंपा गया.

Recent Articles