; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

जांच के नाम पर समय विस्तारित कर किया जा रहा शिक्षकों का शोषण

मोतिहारी  : डीइओ के लगातार अपने कार्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण शिक्षकों की समस्याएं बढ़ती जा रही है. इससे शिक्षक आक्रोशित है और आंदोलन  को गोलबंदी तेज हो गयी है.
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नवलकिशोर सिंह व डीइटी/एसटीइटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन सिंह ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा है कि डीइओ की कार्यशैली से जिले की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. दोनों नेताओं  ने डीइओ पर कार्यालय में नहीं बैठने व कुछ खास फाइलों का निपटारा निजी आवास पर करने का आरोप  लगाया है. संघ के जिला महासचिव ओमप्रकाश सिंह, संयोजक

रामविनय शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण यादव ने कहा है कि टीईटी प्रमाण पत्र जांच के नाम पर एक वर्ष से समय विस्तारित कर सही को गलत तथा गलत को सही कर अवैध ढंग से शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है. उर्दू शिक्षकों का टीइटी  प्रमाण पत्र का जांच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिसंबर में कार्यालय को जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जा चुका है परंतु अभी तक वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं. इस संबंध में डीइओ वर्षा सहाय ने कहा कि अभी जिला मुख्यालय में कार्यालय के कार्यों में लगी हूं. डीइओ को सभी डीपीओ व डीइओ कार्यालय के काम को देखना होता है. सिर्फ डीइओ कार्यालय में बैठने से काम नहीं होता है.

UPTET news